Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Big change in gold and silver prices latest price of 23 July

Gold Price Today: सोने-चांदी की उड़ान जारी, दिल्ली में सोना 51,000 रुपये के पार

Gold Price Today 23rd July 2020: सोने-चांदी की कीमतों में आज भी उछाल जारी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 502 रुपये की तेजी दर्शाता 51,443 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को लांघ गया जो इससे...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 July 2020 08:04 PM
share Share
Follow Us on

Gold Price Today 23rd July 2020: सोने-चांदी की कीमतों में आज भी उछाल जारी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 502 रुपये की तेजी दर्शाता 51,443 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को लांघ गया जो इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में सोना 50,941 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, देश भर के सर्राफा बाजारों में आज यानी गुरुवार सुबह 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 50552 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, लेकिन शाम को 522 रुपये उछल कर 50703 रुपये पर बंद हुआ।  वहीं चांदी के रेट में उछाल जारी है। आज चांदी 1615 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 60785 रुपये प्रति किलो के रेट पर बंद हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 23 जुलाई 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

23 जुलाई का फाइनल रेट

धातु 23 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 22 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 50703 50181 522 Gold 995 (23 कैरेट) 50500 49980 520 Gold 916 (22 कैरेट) 46444 45966 478 Gold 750 (18 कैरेट) 38027 37636 391 Gold 585 ( 14 कैरेट) 29661 29356 305 Silver 999 60785 Rs/Kg 59170 Rs/Kg 1615 Rs/Kg

अंतराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती आने के बीच गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 502 रुपये की लंबी छलांग के साथ 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को लांघ गया। सोना 502 रुपये की तेजी दर्शाता 51,443 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को लांघ गया जो इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में सोना 50,941 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।   हालांकि, चांदी 69 रुपये की गिरावट के साथ 62,760 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई जो बुधवार को 62,829 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 502 रुपये की तेजी के साथ 51,000 रुपये की नई ऊंचाई को छू गईं।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ दर्शाता 1,875 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया जबकि चांदी का भाव 22.76 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा। उन्होंने कहा, ''अमेरिका और चीन के बीच तनाव तथा अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प सर्राफा में लिवाली बढ़ाई है।

23 जुलाई सुबह का रेट

धातु 23 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 22 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 50552 50181 371 Gold 995 (23 कैरेट) 50350 49980 370 Gold 916 (22 कैरेट) 46306 45966 340 Gold 750 (18 कैरेट) 37914 37636 278 Gold 585 ( 14 कैरेट) 29573 29356 217 Silver 999 60586 Rs/Kg 59170 Rs/Kg 1416 Rs/Kg


 

कौन खरीद रहा सोना

शेयर बाजार में  गिरावट और अर्थव्यवस्था में संकट के दौर में तमाम फंड मैनेजर पोर्टफोलियो में सोने की हिस्सेदारी बढ़ाते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि सोना सेफ हैवन इन्वेस्टमेंट यानी सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है। केंद्रीय बैंक, फंड मैनेजर्स, स्वतंत्र निवेशक आदि ये सभी लोग पूरी दुनिया में अलग अलग एक्सचेंज पर सोने की खरीदारी कर रहे हैं । सोने के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रिकॉर्ड उंचाई पर है । इसी वजह से भारत में सोने में तेजी देखने को मिल रही है।  

 

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें