Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bhel Share rallied more than 5 Percent on report company awarded 19422 crore Talabira Power Project - Business News India

तूफान बने महारत्न कंपनी के शेयर, 200 रुपये के पहुंचे पार, 19422 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिलने की खबर

भेल के शेयर 5% से ज्यादा की तेजी के साथ 204.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। शेयरों में यह तेजी एक बड़ा प्रोजेक्ट मिलने की खबर से आई है। खबर है कि भेल को 19422 करोड़ रुपये का तालाबीरा पावर प्रोजेक्ट मिला है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 Jan 2024 11:57 AM
share Share
Follow Us on
तूफान बने महारत्न कंपनी के शेयर, 200 रुपये के पहुंचे पार, 19422 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिलने की खबर

महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 204.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। भेल के शेयरों में यह तेजी एक बड़ा प्रोजेक्ट मिलने की खबर से आई है। खबर है कि भेल को 19422 करोड़ रुपये का तालाबीरा पावर प्रोजेक्ट मिला है। सरकारी कंपनी भेल के शेयरों ने सोमवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 193.45 रुपये पर बंद हुए थे।

भेल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट
सरकारी कंपनी भेल 19422 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट के लिए बेस्ट बिडर के रूप में उभरी है। इस प्रोजेक्ट के तहत भेल को एनएलसी इंडिया के लिए उड़ीसा के तालाबीरा में थर्मल पावर प्लांट बनाने हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए भेल ने एलएंडटी-एमएचआई (L&T-MHI) से बेहतर प्राइस कोट किया। यह बात बिजनेसलाइन की एक रिपोर्ट में कही गई है। प्रोजेक्ट के लिए फाइनेंशियल बिड्स शुक्रवार को खोली गई हैं। भेल उड़ीसा के तालाबीरा में एनएलसी इंडिया के लिए 800-800 मेगावॉट के 3 अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल यूनिट्स बनाएगी।

10 महीने में 200% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
सरकारी कंपनी भेल के शेयर 10 महीने में ही 203 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 27 फरवरी 2023 को 67.05 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2024 को 204.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में भेल के शेयरों में 155 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 6 महीने में महारत्न कंपनी भेल के शेयरों में 130 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 3 जुलाई 2023 को 88.29 रुपये पर थे। भेल के शेयर 1 जनवरी 2024 को 204.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। भेल के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 66.30 रुपये है। 

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें