Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bharti Airtel share crosses rs 1000 for the first time market cap near rs 6 lakh crore experts bullish

भारती एयरटेल का शेयर पहली बार ₹1000 के पार, मार्केट कैप ₹6 लाख करोड़ के करीब, एक्सपर्ट्स बुलिश

Bharti Airtel Share Price: आज ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचते हुए भारती एयरटेल के शेयर ने कंपनी के मार्केट कैपिटल को ₹6 लाख करोड़ के करीब पहुंचा दिया। स्टॉक ₹1007 पर पहुंचा तो कंपनी का 571291 करोड़ हो गया।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 Nov 2023 01:01 PM
share Share
Follow Us on

Stock to Buy: भारती एयरटेल ने आज एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इसके शेयर पहली बार ₹1,000 के स्तर को पार करने में कामयाब हो गए। आज यह 2.24% की बढ़त के साथ ₹1,007 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इस साल अबतक भारती एयरटेल ने 22.24% का रिटर्न दर्ज करते हुए बेंचमार्क निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन किया है। निफ्टी 50 इसी अवधि के दौरान 10.62% की बढ़त दर्ज की है।

आज ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचते हुए भारती एयरटेल के शेयर ने कंपनी के मार्केट कैपिटल को ₹6,00,000 करोड़ के करीब पहुंचा दिया है। जैसे ही स्टॉक ₹1,007 प्रति शेयर पर पहुंचा कंपनी का मार्केट कैप 5,71,291 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार केवल नौ भारतीय सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनियां हैं, जिनका बाजार पूंजीकरण ₹5,00,000 करोड़ से अधिक है और इनमें से भारती एयरटेल सातवें स्थान पर है।

सितंबर 2023 (Q2 FY24) को समाप्त तिमाही में, कंपनी ने ₹1,341 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में रिपोर्ट किए गए ₹2,145.2 करोड़ की तुलना में 37% कम है। सितंबर 2023 तिमाही में इसका राजस्व ₹34,527 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के ₹37,044 करोड़ की तुलना में 7% की वृद्धि दर्शाता है। इस दौरान एयरटेल का प्रति यूजर औसत राजस्व (एआरपीयू) बढ़कर ₹203 हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹190 था।

मार्केट एक्सपर्ट्स बुलिश

घरेलू ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर अपना तेजी का रुख बनाए रखा। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने स्टॉक पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड करके 'Buy' कर दिया है और टार्गेट प्राइस को संशोधित कर ₹1,042 प्रति शेयर कर दिया है।

₹1,155 तक जा सकता है भाव

इसी तरह एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी स्टॉक पर अपनी 'खरीद' की सिफारिश को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने शेयर का टार्गेट प्राइस ₹1,155 रखा है। इस बीच मोतीलाल ओसवाल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज दोनों ने ₹1,070 टार्गेट प्राइस को बनाए रखते हुए स्टॉक पर 'Buy' कॉल बरकरार रखी है। दोपहर एक बजे के करीब स्टॉक 1.01% की बढ़त के साथ ₹994.80 पर कारोबार कर रहा था।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें