Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bharat Forge Ltd crossed 1000 rupees in stock market details here

₹1000 के पार पहुंचा ये डिफेंस स्टॉक, कभी सिर्फ ₹4 थी कीमत, मिला ₹850 करोड़ काम

डिफेंस कंपनी Bharat Forge Ltd के शेयरों का भाव 1000 रुपये के लेवल को क्रॉस कर गया। कंपनी के शेयर का भाव मंगलवार को 2.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 1006.70 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 Aug 2023 10:15 PM
share Share

डिफेंस कंपनी Bharat Forge Ltd के शेयरों का भाव 1000 रुपये के लेवल को क्रॉस कर गया। कंपनी के शेयर का भाव मंगलवार को 2.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 1006.70 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। एक समय ऐसा भी था जब इस डीफेंस स्टॉक की कीमत महज 4 रुपये ही थी। बता दें, कंपनी के शेयर अपने आल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे हैं। मंगलवार को लगातार तीसरा कारोबारी सत्र था जब कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। 

दिसंबर 1998 में Bharat Forge Ltd के एक शेयर का भाव महज 4 रुपये था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 225 गुना की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में 2020 से ही तेजी देखने को मिली है। इस साल अबतक यह स्टॉक 13 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहा है। वहीं, 2022 में डीफेंस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को 33 प्रतिशत का रिटर्न दिया था। 

क्यों चर्चा में है कंपनी? 

Bharat Forge Ltd की सब्सडियरी कंपनी कल्याणी स्ट्रेटजिक सिस्टम्स को 850 करोड़ रुपये का काम मिला है। इस खबर के आने के बाद से Bharat Forge Ltd के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर 18 महीने के अंदर पूरा करना है। बता दें, मौजूदा समय में Bharat Forge Ltd के पास 2200 करोड़ रुपये का काम है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें