Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bharat bandh bank strike called on monday tuesday may hit services also power and transportation - Business News India

2 दिन की हड़ताल, सिर्फ बैंकिंग ही नहीं, आपको आ सकती हैं ये दिक्कतें

अगले दो दिन यानी- 28 और 29 मार्च को ट्रेड यूनियंस की हड़ताल है। इस हड़ताल की वजह से बैंकिंग कामकाज प्रभावित होने की आशंका है। इसके लिए देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत अन्य बैंकों ने अपने

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 March 2022 07:51 PM
share Share

अगले दो दिन यानी- 28 और 29 मार्च को ट्रेड यूनियंस की हड़ताल है। इस हड़ताल की वजह से बैंकिंग कामकाज प्रभावित होने की आशंका है। इसके लिए देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत अन्य बैंकों ने अपने ग्राहकों को अलर्ट भी कर दिया है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ बैंकिंग सेवाएं ही प्रभावित होंगी, इसके अलावा बिजली और परिवहन की सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं।

इसी आशंका की वजह है कि विद्युत मंत्रालय ने सरकार द्वारा संचालित सभी प्रतिष्ठानों और अन्य एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने, निरंतर बिजली आपूर्ति रखने के अलावा राष्ट्रीय ग्रिड की स्थिरता सुनिश्चित करने को कहा है। 

क्या कहा मंत्रालय ने: विद्युत मंत्रालय ने परामर्श जारी करके कहा, ‘‘सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) ने 28 मार्च को सुबह छह बजे से 30 मार्च को सुबह छह बजे तक राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।’’ मंत्रालय ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं के हित में सभी ऊर्जा प्रतिष्ठानों को सलाह दी जाती है कि वे इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड का दिन-रात संचालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।’’

-इसके अलावा एटीएम में कैश की भी दिक्कतें हो सकती है। दरअसल, बैंक बीते शनिवार और रविवार के दिन भी अवकाश की वजह से बंद थे। ऐसे में अधिकतर एटीएम मशीनों में कैश नहीं डाले जा सके हैं। 

आपको बता दें कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने विभिन्न क्षेत्रों के कामगारों को प्रभावित करने वाली केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 28 और 29 मार्च को दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया है।

संयुक्त मंच ने एक बयान में कहा कि रोडवेज, परिवहन और बिजली विभागों के कर्मियों ने हड़ताल में शामिल होने का फैसला किया है। हालांकि हरियाणा और चंडीगढ़ में आवश् यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस् मा) लागू करने की चेतावनी दी गई है। मंच ने बताया कि बैंकिंग और बीमा समेत वित्तीय क्षेत्र के कर्मी भी हड़ताल में शामिल हो रहे हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें