Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bet on the shares of these companies amid falling crude oil prices buying opportunity in HPCL IOC and BPCL

कच्चे तेल के गिरते दाम के बीच इन कंपनियों के शेयर पर लगाएं दांव, एचपीसीएल, आईओसी और बीपीसीएल में खरीदारी का मौका

कच्चे तेल के दाम गिरने से सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों  बीपीसीएल (BPCL), इंडियन ऑयल (Indian Oil)  और एचपीसीएल (HPCL) को बड़ा फायदा होगा। ब्रोक्रेज फर्म ने टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 March 2023 07:46 AM
share Share
Follow Us on

Share Market Tips:  कच्चे तेल का भाव इस समय 75 डॉलर के नीचे आ गया है। कभी यह 130 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया था। अब यह 15 महीने के निचले स्तर पर है। क्रूड की कीमत में आई गिरावट के बाद सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों  बीपीसीएल (BPCL), इंडियन ऑयल (Indian Oil)  और एचपीसीएल (HPCL) को लेकर एवेंडस कैपिटल (Avendus Capital) ने रेटिंग ADD से अपग्रेड कर BUY कर दिया है। ऐसे में इन कंपनियों के शेयर में ब्रोक्रेज फर्म ने खरीदारी की सलाह दी है।

एवेंडस कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कच्चे तेल के दाम गिरने से इन कंपनियों को इससे बड़ा फायदा होगा। ब्रोक्रेज ने बीपीसीएल का टारगेट प्राइस 440 रुपये कर दिया है।  गुरुवार को यह स्टॉक 6.02% उछल कर 350.20  रुपये के स्तर पर बंद हुआ। टारगेट प्राइस इसके मुकाबले 33 फीसद अधिक है। बीपीसीएल पिछले दो दिन में 331 रुपये से इस स्तर तक पहुंचा है। इसका 52 हफ्ते का हाई 398.80 रुपये और लो 288.05 रुपये है।

अगर इंडियन ऑयल की बात करें तो ब्रोक्रेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 105 रुपये रखा है। इंडियन ऑयल का शेयर गुरुवार को करीब 2 फीसद ऊपर 80.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। पिछले दो दिन में यह 78.65 से 80.10 रुपये पर पहुंचा है। मौजूदा स्तर से यह 34 फीसद ज्यादा है। इसका 52 हफ्ते का हाई 90.70 रुपये और लो 65.20 रुपये है।

HPCL का टारगेट प्राइस 270 रुपये

फर्म ने HPCL को 270 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है। गुरुवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन का शेयर करीब 6.53 फीसद की छलांग लगाकर 245.40 रुपये पर बंद हुआ। पिछले दो दिन में इसमें करीब 15 रुपये प्रति शेयर का उछाल आया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 306.70 रुपये और लो 200.05 रुपये है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें