Hindi Newsबिजनेस न्यूज़banks will remain closed for total 15 days in January check holiday list according to the states - Business News India

जनवरी में कुल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, राज्यों के हिसाब से चेक करें हॉलीडे लिस्ट

नए साल यानी 2023 की शुरुआत होने वाली है। इस नए साल के पहले महीने यानी जनवरी महीने में कुछ ऐसे हॉलीडे हैं, जिस दिन देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे।

Ashutosh Kumar लाइव मिंट, नई दिल्लीSun, 1 Jan 2023 04:24 AM
share Share
पर्सनल लोन

Bank Holidays January 2023: नए साल यानी 2023 की शुरुआत होने वाली है। इस नए साल के पहले महीने यानी जनवरी महीने में कुछ ऐसे हॉलीडे हैं, जिस दिन देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे। वहीं, अलग-अलग राज्यों में हॉलीडे की वजह से भी बैंकों के कामकाज प्रभावित रहेंगे। अगर सब मिलाकर देखा जाए तो कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें रविवार के अलावा, दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल हैं।

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों को तीन ब्रैकेट के तहत रखा है जिसमें नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट और रीयल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे और क्लोजिंग ऑफ अकाउंट के तहत छुट्टी शामिल हैं। आइए जान लेते हैं कि जनवरी में कब-कब बैंक बंद रहेंगे।

साल 2023 के जनवरी महीने में इस दिन बैंक रहेंगे बंद-

.1 जनवरी को नए साल के अवसर पर बैंक रहेंगे बंद।
. 2 जनवरी को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के कारण आइजोल में बैंक रहेंगे बंद। 
. 3 जनवरी को इंफाल में बैंक रहेंगे बंद।
. 4 जनवरी को इंफाल में गान-नागी के कारण बैंक रहेंगे बंद। 
. 8 जनवरी को रविवार के कारण बैंक रहेंगे बंद। 
. 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिन पर कोलकाता में बैंक रहेंगे बंद। 
. 14 जनवरी को महीने का दूसरा शनिवार है इसीलिए बैंक रहेंगे बंद। 
. 15 जनवरी को रविवार के कारण बैंक रहेंगे बंद।
. 16 जनवरी को तिरूवल्लुवर डे के कारण चेन्नई में बैंक रहेंगे बंद।
. 17 जनवरी को चेन्नई में उझावर थिरूनल के कारण बैंक रहेंगे बंद। 
. 22 जनवरी को रविवार के कारण बैंक रहेंगे बंद। 
. 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंन्द्र बोस के जन्मदिन पर कोलकाता में बैंक रहेंगे बंद।
. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद। 
. 28 जनवरी को महीने के चौथे शनिवार के कारण बैंक रहेंगे बंद। 
. 29 जनवरी को रविवार के कारण बैंक रहेंगे बंद।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें