Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Banks have brought special FD schemes will get more interest on fixed deposits offer for limited time - Business News India

बैंक लेकर आए स्पेशल FD स्कीम्स, फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, लिमिटेड टाइम के लिए ऑफर

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। कई बड़े बैंकों ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आकर्षक एफडी (FD) स्कीम्स लॉन्च की हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 Aug 2022 02:54 PM
share Share
पर्सनल लोन

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। कई बड़े बैंकों ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आकर्षक एफडी (FD) स्कीम्स लॉन्च की हैं। इनमें मुख्य रूप से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक और कर्नाटका बैंक शामिल हैं जो अपने ग्राहकों को सीमित समय के अंदर एफडी (FD) करने पर सबसे ज्यादा ब्याज देने की पेशकश कर रहे हैं।

एसबीआई (SBI) ने लॉन्च किया ‘उत्सव डिपॉजिट’
एसबीआई (SBI) ने हाल ही में उत्सव डिपॉजिट के नाम से नई टर्म डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत एसबीआई (SBI) फिक्स डिपॉजिट करने वालों को 6.1 पर्सेंट का ब्याज देगा। यह ऑफर 75 दिन के लिए वैलिड है जो 30 अक्टूबर 2022 को समाप्त हो रहा है। बढ़ी हुई नई दरें 15 अगस्त से लागू हैं। एसबीआई (SBI)  ने ट्वीट कर बताया कि जब देश अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है उस समय हमने ‘उत्सव डिपॉजिट’ नाम से एक नई स्कीम लॉन्च की है। इसके तहत बैंक से ग्राहकों को सबसे ज्यादा ब्याज मिलेगा, इस बात की हमें बहुत खुशी हो रही है। 

कर्नाटका बैंक ने लॉन्च की ‘KBLअमृत समृद्धि स्कीम’
कर्नाटका बैंक ने आजादी के 75 वें सालगिरह के अवसर पर फिक्स्ड डिपाजिट (FD) करने वालों के लिए ‘KBL अमृत समृद्धि’ नाम से एक नई स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत कर्नाटका बैंक अपने ग्राहकों को 75 सप्ताह या 525 दिनों के टेन्योर के लिए एफडी (FD) पर 6.10 पर्सेंट का ब्याज देगा।

Bank of Baroda की ‘बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट स्कीम’
बैंक ऑफ बड़ौदा ने 2 करोड़ रुपये से कम के अमाउंट की एफडी (FD) करने वाले ग्राहकों के लिए ‘बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट’ नाम से एक नई स्कीम लॉन्च की है। बैंक ऑफ बड़ौदा इस स्कीम के तहत 444 दिनों के टेन्योर पर एफडी (FD) करने वालों को 5.75 पर्सेंट और 555 दिनों के टेन्योर के लिए 6 पर्सेंट का ब्याज देगा। बढ़ी हुई नई दरें 16 अगस्त से लागू हैं और एफडी करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2022 है। 
 

Axis Bank की स्पेशल एफडी (FD) स्कीम
एक्सिस बैंक ने एक स्पेशल एफडी (FD) स्कीम लॉन्च की है। स्कीम के तहत बैंक 75 सप्ताह के लिए किए गए एफडी (FD) पर 6.05 पर्सेंट का ब्याज देगा। इसमें 1 साल, 5 महीने और 7 दिन का टेन्योर भी शामिल है। साथ ही एक्सिस बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 75 सप्ताह के लिए किए गए एफडी (FD) पर 6.80 पर्सेंट ब्याज देने का फैसला किया है। यह ऑफर 18 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक वैलिड है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख