Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Banks are in talks for 15 percent hike in salaries of employees and Planning to implement five day workweek - Business News India

हफ्ते में 5 दिन काम और 15% इंक्रीमेंट, बैंक कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा

बैंक अपने कर्मचारियों के वेतन में 15% बढ़ोतरी के लिए बात कर रहे हैं। बैंक जल्द एक हफ्ते में 5 दिन काम (5 डे वर्क वीक) को लागू करने की योजना बना रहे हैं। बैंक अभी दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Oct 2023 12:11 AM
share Share
Follow Us on
हफ्ते में 5 दिन काम और 15% इंक्रीमेंट, बैंक कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा

सरकारी और पॉप्युलर प्राइवेट सेक्टर बैंक अपने एंप्लॉयीज की सैलरी में 15 पर्सेंट की बढ़ोतरी के लिए बात कर रहे हैं। इसके अलावा, बैंक जल्द ही हफ्ते में 5 दिन काम (फाइव डे वर्क वीक) को लागू करने की योजना बना रहे हैं। यह बात टीओआई की एक रिपोर्ट में कही गई है। फाइव डे वर्क वीक को इस साल की शुरुआत में इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने मंजूरी दी थी, लेकिन इस अप्रूवल को अभी फाइनेंस मिनिस्ट्री और RBI की हरी झंडी का इंतजार है।

अभी दूसरे और चौथे शनिवार को रहती है छुट्टी
मौजूदा समय में बैंक महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को खुले रहते हैं, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहती है। साल 2015 के 10वें द्विपक्षीय समझौते के तहत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और सरकार, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के साथ सहमत हुए और दूसरे, चौथे शनिवार को छुट्टी घोषित की। बैंक यूनियंस साल 2015 से ही सारे शनिवार और रविवार की छुट्टी की मांग कर रही हैं। अगर इसे सरकार और रिजर्व बैंक से मंजूरी मिलती है तो प्रस्ताव है कि बैंक ब्रांचेज में रोजाना के कामकाजी घंटों को 45 मिनट बढ़ा दिया जाएगा।  
 
यह भी पढ़ें- यस बैंक ने इस कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, शेयर पर सहमे-सहमे से निवेशक

दूसरी डिमांड के साथ और बढ़ोतरी की मांग रहीं बैंक यूनियन
इस हफ्ते की शुरुआत में इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने सैलरी में 15 पर्सेंट बढ़ोतरी की वकालत की थी। लेकिन, बैंक यूनियंस दूसरी डिमांड के साथ और बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) जैसे कुछ बैंक ज्यादा वेतन बढ़ोतरी के लिए योजना तैयार कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब नेशनल बैंक ने वेतन बढ़ोतरी के लिए हायर प्रोविजंस करना शुरू कर दिया है। पब्लिक सेक्टर बैंक ने 10 पर्सेंट की बजाय 15 पर्सेंट बढ़ोतरी के लिए फंड्स अलग रखा है। एंप्लॉयीज और वर्कर्स यूनियंस हाल के सालों में मुनाफे में अच्छी बढ़ोतरी को देखते हुए वेतन में अधिक बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें