Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Banks are closed on 6th or 7th on Sri Krishna Janmashtami see when and where the holiday will be

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बैंकों में आज कई जगह छुट्टी, देखें कहां-कहां हैं बंद

Bank Closed on Shree Krishna Janmashtami: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बैंक 6 सितंबर को बंद थे या आज 7 सितबंर को बंद रहेंगे। आइए जानते हैं आरबीआई का बैंक हॉलीडे कैलेंडर क्या कहता है?

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 Sep 2023 12:23 AM
share Share
पर्सनल लोन

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बैंक 6 सितंबर को बंद थे या आज  7 सितंबर को बंद रहेंगे। आइए जानते हैं आरबीआई का बैंक हॉलीडे कैलेंडर क्या कहता है? बता दें हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भादो महीने के आठवें दिन हुआ था। पश्चिमी कैलेंडर के अनुसार यह दिन अधिकतर अगस्त या सितंबर के महीने में पड़ता है। जन्माष्टमी का त्यौहार भगवान कृष्ण की पूजाअर्चना करके, सुंदर ढंग से सजाए गए झूलों, नृत्य और संगीत प्रदर्शन और 'दहीहांडी' प्रतियोगिता के साथ मनाया जाता है।

जन्माष्टमी पर 6 सितंबर को इन राज्यों में बैंक थे बंद

जन्माष्टमी के मौके पर 7 सितंबर (गुरुवार) को बैंक इन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे

  • गुजरात
  • मध्य प्रदेश
  • चंडीगढ़
  • राजस्थान 
  • सिक्किम
  • जम्मू
  • बिहार
  • छत्तीसगढ़
  • झारखंड
  • हिमाचल प्रदेश
  • मेघालय
  • श्रीनगर

सितंबर में किसकिस दिन हैं छुट्टियां

8 सितंबर: जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में बैंक बंद रहेंगे

18 सितंबर: वरसिद्धि विनायक व्रत और विनायक चतुर्थी के कारण कर्नाटक और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे।

19 सितंबर: गणेश चतुर्थी के अवसर पर गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और गोवा में बैंक बंद रहेंगे।

20 सितंबर: इस दिन गणेश चतुर्थी के कारण ओडिशा और गोवा में बैंक बंद रहेंगे।

22 सितंबर: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के अवसर पर केरल में बैंक बंद रहेंगे।

23 सितंबर: चौथे शनिवार और महाराजा हरि सिंह के जन्मदिन पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

25 सितंबर: श्रीमंत शंकरदेव के मद्देनजर असम में बैंक बंद रहेंगे।

27 सितंबर: मिलादएशेरिफ त्योहार के मद्देनजर केरल और जम्मू में बैंक बंद रहेंगे।

28 सितंबर: ईदएमिलाद या ईदएमिलादुन्नबी के अवसर पर गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, उत्तराखंड, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे।

29 सितंबर: इंद्रजात्रा के मद्देनजर सिक्किम, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें