Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Banking services may be hit on these days as employees announce nationwide strikes - Business News India

4 से 11 दिसंबर तक हड़ताल के मूड में बैंकिंग कर्मचारी, इन ग्राहकों पर पड़ेगा सीधा असर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि AIBEA ने 4 दिसंबर से 11 दिसंबर तक हड़ताल की घोषणा की है। हड़ताल से देश भर के सरकारी और निजी, दोनों बैंक प्रभावित हो सकते हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Nov 2023 08:19 PM
share Share
Follow Us on
4 से 11 दिसंबर तक हड़ताल के मूड में बैंकिंग कर्मचारी, इन ग्राहकों पर पड़ेगा सीधा असर

दिसंबर महीने में बैंकिंग से जुड़े कामकाज प्रभावित हो सकते हैं। दरअसल, ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉई एसोसिएशन (AIBEA) ने 4 दिसंबर से 11 दिसंबर तक हड़ताल की घोषणा की है। हड़ताल से देश भर के सरकारी और निजी, दोनों बैंक प्रभावित हो सकते हैं। एसोसिएशन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक दिसंबर में 6 दिवसीय हड़ताल की योजना है। आइए जानते हैं किस तारीख को कौन से बैंक में हड़ताल है।

4 दिसंबर: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), और पंजाब एंड सिंध बैंक में हड़ताल की योजना है।
5 दिसंबर: बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया में हड़ताल है।
6 दिसंबर: केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में हड़ताल है।
7 दिसंबर: इंडियन बैंक और यूको बैंक में हड़ताल है।
8 दिसंबर: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हड़ताल है।
11 दिसंबर: प्राइवेट बैंक भी हड़ताल में शामिल होंगे।
बता दें कि 9 और 10 दिसंबर को साप्ताहिक अवकाश- शनिवार, रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

क्या है हड़ताल की वजह: दरअसल, बैंकों के कर्मचारियों की कुछ डिमांड है। सभी बैंकों में 'अवार्ड स्टाफ' की पर्याप्त भर्ती सुनिश्चित करने के अलावा बैंकिंग क्षेत्र में स्थायी नौकरियों की आउटसोर्सिंग को रोकना शामिल है। AIBEA महासचिव सीएच वेंकटचलम ने पहले बताया था कि कुछ बैंकों द्वारा नौकरियों की आउटसोर्सिंग निचले स्तर पर भर्ती में कमी के अलावा ग्राहकों की गोपनीयता और उनके पैसे को खतरे में डाल रही है। वहीं, कुछ बैंक औद्योगिक विवाद (संशोधन) अधिनियम का भी उल्लंघन कर रहे हैं। 

इस हड़ताल से देशभर में बैंकिंग सेवाएं बाधित होने की आशंका है। इस अवधि के दौरान कई शाखाओं में कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण ग्राहकों को अलग-अलग बैंकिंग सेवाओं तक पहुंचने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें