Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़bank strike Two day strike in banks on January 30 31 joint platform of unions announced

बैंकों में 30-31 जनवरी को दो दिवसीय हड़ताल, यूनियनों के संयुक्त मंच ने किया ऐलान

Bank Strike: बैंक यूनियनों के संयुक्त मंच ने 30 और 31 जनवरी को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। दावा है कि हड़ताल में देश के सभी बैंकों के दस लाख कर्मचारी और अधिकारी शामिल होंगे। 

Drigraj Madheshia एजेंसी, जयपुरMon, 16 Jan 2023 06:21 AM
share Share

बैंक यूनियनों के संयुक्त मंच ने 30 और 31 जनवरी को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। बैंक यूनियन के एक नेता ने रविवार को कहा कि 11वें वेतन समझौते सहित विभिन्न मांगों पर दबाव बनाने के लिए हड़ताल की जा रही है।

बैंक कर्मचारियों का 11वां वेतन समझौता भारतीय बैंक संघ और बैंकिंग क्षेत्र के मजदूर संघों के संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बीच 11 नवंबर, 2020 को हुआ था। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के राज्य संयोजक महेश मिश्रा कहा कि समझौते से जुड़े मु्द्दों, बैंकों में सप्ताह में पांच कार्यदिवस, पदोन्नति और वेतन और पेंशन निर्धारण जैसी मांगें अधूरी पड़ी हैं।

उन्होंने कहा कि संयुक्त मंच पिछले 28 महीनों से बाकी मुद्दों को हल करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारतीय बैंक संघ ने कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी है। मिश्रा ने दावा किया कि 30 और 31 जनवरी को दो दिवसीय हड़ताल में देश के सभी बैंकों के दस लाख कर्मचारी और अधिकारी शामिल होंगे। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें