Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़bank of maharashtra share jumps 26 percent in 4 days stock touches new 52 high

रॉकेट की तरह भाग रहा है यह PSU स्टॉक, 4 दिन में 26% की उछाल 

बुधवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर अपने 52 वीक के हाई पर पहुंच गए थे। बता दें, महज 4 कारोबारी सत्रों में इस सरकारी बैंक के शेयरों में 26 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 Dec 2022 08:26 AM
share Share
पर्सनल लोन

पिछले 5 महीनों में सरकारी बैंकों (PSU Bank) के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इस तेजी की वजह रिजर्व बैंक के द्वारा रेपो रेट में लगाता किया जा रहा इजाफा के साथ-साथ बैंकों का बेहतर प्रदर्शन है। इन्हीं में से एक बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) है। बुधवार को बैंक के शेयर अपने 52 वीक के हाई पर पहुंच गए थे। बता दें, महज 4 कारोबारी सत्रों में इस सरकारी बैंक के शेयरों में 26 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। इस दौरान बैंक के शेयर का भाव 28.50 रुपये से बढ़कर 34.90 रुपये प्रति शेयर हो गया है। 

रॉकेट की तरह भाग रहा है स्टॉक

बुधवार दोपहर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर 6.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 34.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इससे पहले बैंक बीएसई में 33.15 रुपये पर खुलने के बाद 36.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह बैंक 52 वीक हाई है। पिछले एक महीने के बात की करें तो इस सरकारी बैंक के शेयरों में 52 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। 

6 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयरों पर दांव लगाया होगा उसका रिटर्न 117.23 प्रतिशत बढ़ गया होगा। बीते एक साल में इस बैंक के शेयरों में 73 प्रतिशत से अधिक की उछाल आई है। बता दें, मार्च 2022 की तिमाही तक जहां म्युचुअल फंड्स की होल्डिंग 0.8 प्रतिशत थी। वहीं, सितंबर 2022 तक यह बढ़कर 0.19 प्रतिशत हो गई। इससे साफ स्पष्ट है कि बैंक पर म्युचुअल फंड्स दांव लगा रहे हैं। इसके अलावा जुलाई तिमाही के अपेक्षा सितंबर तिमाही में विदेशी निवेशकों ने भी हिस्सेदारी बढ़ाई है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें