Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bank Of Maharashtra gives 100 percent return in just 6 month q3 result came out

इस सरकारी बैंक ने 6 महीने में दिया 100% का रिटर्न, जानें कैसा रहा बैंक का तीसरी तिमाही में प्रदर्शन

पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) का चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दिसंबर, 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही में कर्ज 21.81 प्रतिशत बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रुपये हो गया।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Jan 2023 09:52 AM
share Share
पर्सनल लोन

पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) का चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दिसंबर, 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही में कर्ज 21.81 प्रतिशत बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह बताया। बैंक का 31 दिसंबर, 2021 के अंत में बकाया लोन 1.29 लाख करोड़ रुपये था। बता दें, इस सरकारी बैंक ने पिछले कुछ महीनों के दौरान ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। 

तीसरी तिमाही के दौरान बैंक की जमा राशि 11.69 प्रतिशत बढ़कर लगभग 2.08 लाख करोड़ रुपये हो गयी, यह इससे एक साल पहले की समान अवधि में 1.86 लाख करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान चालू खाता, बचत खाता (कासा) कुल जमा राशि का 52.50 प्रतिशत रहा।

शेयर बाजार में कैसा रहा है इस बैंक का प्रदर्शन? 

एनएसई में 3 जनवरी को इस बैंक के शेयर दोपहर 2.55 मिनट पर 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 31.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 15 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। ऐसे निवेशक जिन्होंने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयरों पर 6 महीने पहले भरोसा जताया होगा उनको 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न अबतक होल्ड करने पर मिल चुका होगा। वहीं, बीते एक साल में इस सरकारी बैंक के स्टॉक की कीमतों में 60 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 36.25 रुपये है। और 52 वीक लो 15 रुपये है। 

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें