Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bank of India unique savings account Nari Shakti offering up to 100 lakh Personal accident insurance Cover - Business News India

100 लाख रुपये तक का एक्सीडेंट इंश्योरेंस और ढेरों फायदे, यह बैंक लाया महिलाओं के लिए खास बचत खाता

बैंक ऑफ इंडिया खास सेविंग्स अकाउंट नारी शक्ति लाया है, इसमें अकाउंट होल्डर्स को 100 लाख रुपये तक का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर मिलेगा। साथ ही, हेल्थ इंश्योरेंस पर आकर्षक डिस्काउंट मिलेगा।

Vishnu Soni लाइव मिंट, नई दिल्लीMon, 11 Dec 2023 03:48 PM
share Share
Follow Us on
100 लाख रुपये तक का एक्सीडेंट इंश्योरेंस और ढेरों फायदे, यह बैंक लाया महिलाओं के लिए खास बचत खाता

बैंक ऑफ इंडिया एक खास बचत खाता लाया है। इस बचत खाते का नाम नारी शक्ति (Nari Shakti) है। इस सेविंग्स अकाउंट को खासतौर से आमदनी का स्वतंत्र जरिया रखने वाली 18 साल और उससे अधिक उम्र की महिलाओं के लिए तैयार किया गया है। बैंक ऑफ इंडिया का यह बचत खाता 100 लाख रुपये तक के कॉम्प्रेहेंसिव पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर के साथ आता है। यह महिला अकाउंट होल्डर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी को सुनिश्चित करता है।

हेल्थ इंश्योरेंस और वेलनेस प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट
नारी शक्ति सेविंग्स अकाउंट रखने वाली महिलाएं हेल्थ इंश्योरेंस और वेलनेस प्रॉडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट हासिल कर सकती हैं। इसके अलावा, गोल्ड और डायमंड एसबी अकाउंट होल्डर्स लॉकर की सुविधा पर छूट हासिल कर सकती हैं। वहीं, प्लेटिनम स्टेटस रखने वाली अकाउंट होल्डर्स कई फ्री सुविधाएं हासिल कर सकती हैं। साथ ही, नारी शक्ति सेविंग्स अकाउंट रखने वाली महिलाएं रिटेल लोन्स पर स्पेशल कन्सेशनल रेट पाने की हकदार हैं। 

रिटेल लोन्स में प्रोसेसिंग चार्जेज पर छूट
बैंक ऑफ इंडिया के नारी शक्ति अकाउंट होल्डर्स को रिटेल लोन्स पर कोई प्रोसेसिंग चार्जेज नहीं देने होंगे। इसके अलावा, नारी शक्ति सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स फ्री क्रेडिट कार्ड इश्यू की सुविधा का लाभ उठा सकती हैं। जो महिलाएं नारी शक्ति सेविंग्स अकाउंट खुलवाने की इच्छुक हैं, वो बैंक ऑफ इंडिया की 5132 शाखाओं में से किसी एक में जाकर अपना सेविंग्स अकाउंट खुलवा सकती हैं। इसके अलावा, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी अकाउंट खोला जा सकता है। अकाउंट होल्डर्स, प्वाइंट ऑफ सेल (POS) ट्रांजैक्शंस पर 5 लाख रुपये तक की हायर यूसेज लिमिट तक का फायदा उठा सकती हैं।   
 
यह भी पढ़ें- डिफेंस से जुड़ी कंपनी को सरकार से मिला ₹1145 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट, लगा अपर सर्किट

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें