Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़bank of baroda launches zero balance bob bro savings account for students aged 16 to 25 years

इस सरकारी बैंक ने किया बड़ा ऐलान, 16 से 25 साल वाले छात्रों के लिए लॉन्च किया ये खास सेविंग अकाउंट

देश की लीडिंग पब्लिक सेक्टर बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 16 से 25 साल की उम्र वाले छात्रों के लिए जीरो बैलेंस वाला एक खास सेविंग अकाउंट स्कीम लॉन्च किया है। इसमें ग्राहकों को ढेर सारी फैसिलिटी मिलेगी।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Dec 2023 04:13 PM
share Share

देश की लीडिंग पब्लिक सेक्टर बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने 16 साल से 25 साल की उम्र वाले ग्राहकों के लिए जीरो बैलेंस वाला सेविंग अकाउंट ‘Bob BRO Saving account’ लॉन्च किया है। इस खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की कोई जरूरत नहीं है। बैंक ऑफ बड़ौदा का अपने युवा ग्राहकों से कनेक्ट करने का यह बड़ा कदम बताया जा रहा है। इस सेविंग अकाउंट में खाता खुलवाने वाले ग्राहकों को ढेर सारी फैसिलिटी भी मिलेगी। आइए जानते हैं 10 ऐसी सुविधाओं के बारे में जो बैंक आफ बडौदा अपने ग्राहकों को इस स्कीम के तहत ऑफर कर रहा है।

इस स्कीम से बैंकिंग से जुड़ेंगे युवा ग्राहक
अपनी इस स्पेशल सेविंग अकाउंट को लॉन्च करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ जनरल मैनेजर रविंद्र सिंह नेगी ने कहा, “Bob BRO बचत खाता युवा ग्राहकों को एक खास प्रोडक्ट की पेशकश के साथ बैंकिंग की दुनिया से जोड़ता है और उनकी आवश्यकताओं का ख्याल रखना है। यह बैंक अकाउंट युवाओं को वह फैसिलिटी ऑफर करता है जो उनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।”

1. इस स्कीम के तहत 16 से 25 साल की उम्र वाले युवा ग्राहक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं।
2. इस सेविंग अकाउंट के तहत बैंक ऑफ बड़ोदा अपने ग्राहकों को लाइफटाइम फ्री रुपे प्लेटटिनम डेबिट कार्ड ऑफर करता है।
3. इस सेविंग अकाउंट के डेबिट कार्ड पर ग्राहकों को लीडिंग ब्रांड पर अट्रैक्टिव ऑफर भी मिलता है।
4. इस सेविंग अकाउंट के तहत ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक का निशुल्क पर्सनल एक्सीडेंट बीमा कवर भी मिलता है।
5. इसमें ग्राहकों को ऑटो स्वीप फैसिलिटी भी मिलती है।
6. इसके तहत ग्राहक फ्री में नेट बैंकिंग का लाभ उठाकर पैसे का लेनदेन कर सकते हैं।
7. इसमें आपको अनलिमिटेड फ्री चेक लीव्स भी मिलता है।
8. इस खाते के तहत आपको फ्री में एसएमएस और ईमेल अलर्ट भी मिलता है।
9. ग्राहकों को इस अकाउंट के तहत डीमेट AMC में 100 पर्सेंट डिस्काउंट मिलता है।
10. इस सेविंग अकाउंट के तहत ग्राहकों को जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ एजुकेशन लोन रियायती ब्याज दरों पर मिलता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें