Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Bank holidays on Diwali Dhanteres 2022 bank remain closed continuously 6 days check list - Business News India

Bank Holidays: आज से लगातार 6 दिन बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays List: अगर आपका बैंकिंग संबंधित कोई काम है तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, इन दिवाली से भाई दूज तक अलग-अलग शहरों में बैंकों की छुट्टियां हैं। 

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Oct 2022 02:58 AM
share Share
पर्सनल लोन

Bank Holidays in October 2022: दिवाली का त्योहार आने वाला है। इस सोमवार 24 अक्टूबर को दिवाली है और आज शनिवार 22 अक्टूबर को धनतेरस है। धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। ऐसे में अगर आपका बैंकिंग संबंधित कोई काम है तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, इन दिवाली से भाई दूज तक अलग-अलग शहरों में बैंकों की छुट्टियां हैं। 

अलग-अलग शहरों के लिए नियम
Reserve Bank of India यानी आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, अगले 10 दिन में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें साप्ताहिक छुट्टी भी शामिल हैं। RBI हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज के अवसर पर अलग अलग शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि, राज्यों और राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। कई राज्यों के प्रमुख त्योहारों पर सिर्फ उन्हीं राज्यों में बैंकों में अवकाश होगा। 

लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक
22 अक्टूबर -  चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
24 अक्टूबर - काली पूजा/नरक चतुर्दशी/दिवाली/लक्ष्मी पूजा की वजह से हैदराबाद, इम्फाल और गंगटोक को छोड़कर देश के अन्य शहरों में बैंक बंद रहेंगे। 
25 अक्टूबर - लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा की वजह से गंगटोक, हैदराबाद, इम्फाल और जयपुर में बैंक बंद रहेंगे। 
26 अक्टूबर - भाई दूज जैसे त्योहारो की वजह से अहमदाबाद, बेंगलुरू, बेलापुर, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिलांग और शिमला में बैंक बंद रहेंगे। 
27 अक्टूबर - भाई दूज/चित्रगुप्त जैसे त्योहारों की वजह से लखनऊ, कानपुर, इम्फाल और गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। 
28 अक्टूबर - डाला छठ/सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती की वजह से बैंक अहमदाबाद, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे। 
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें