Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Bank holidays in July 2023 bank remain closed total 15 days check full list here - Business News India

Bank Holidays: जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें काम, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank holidays in July: इस साल जुलाई में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। वीकेंड के अलावा मुहर्रम, गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन, आशूरा और केर पूजा जैसे अवसरों पर बैंक बंद रहेंगे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 June 2023 04:56 AM
share Share
पर्सनल लोन

Bank holidays in July 2023: इस साल जुलाई में पब्लिक और प्राइवेट  सेक्टर के बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। वीकेंड के अलावा मुहर्रम, गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन, आशूरा और केर पूजा जैसे अवसरों पर बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची के अनुसार, 8 छुट्टियां विभिन्न राज्यों में विभिन्न त्योहारों के लिए स्टेट स्पेसिफिक छुट्टियां हैं और अन्य वीकेंड की छुट्टियां हैं। 

इन दिनों यहां बंद रहेंगे बैंक
5 जुलाई को गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में और 6 जुलाई को एमएचआईपी दिवस पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे। 11 जुलाई को केर पूजा के अवसर पर पूरे त्रिपुरा में बैंक भी बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें- पैसे रखें तैयार: 30 जून को आ रहा एक और दिग्गज कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹140-148 तय

देखिए पूरी लिस्ट
2 जुलाई, 2023: रविवार
5 जुलाई, 2023: गुरु हरगोबिंद सिंह जयंती- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
6 जुलाई, 2023: मिज़ो हमीचे इंसुइहखौम पावल (एमएचआईपी) दिवस- मिज़ोरम में बैंक बंद रहेंगे
8 जुलाई 2023: दूसरा शनिवार
9 जुलाई, 2023: रविवार
11 जुलाई, 2023: केर पूजा- त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे
13 जुलाई, 2023: भानु जयंती- सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे
16 जुलाई 2023: रविवार
17 जुलाई, 2023: यू टिरोट सिंग डे- मेघालय में बैंक बंद रहेंगे
21 जुलाई, 2023: द्रुक्पा त्शे-ज़ी - सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे
22 जुलाई, चौथा शनिवार
23 जुलाई 2023: रविवार
28 जुलाई, 2023: आशूरा - जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे
29 जुलाई: मुहर्रम (त्रिपुरा, मिजोरम, झारखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे।)
30 जुलाई, 2023: रविवार

बता दें कि अलग-अलग राज्यों के बैंकों के लिए आरबीआई की छुट्टियां अलग-अलग हो सकती हैं। आरबीआई की छुट्टियों की सूची के अनुसार, विभिन्न राज्यों में कई त्योहारों के लिए कुल 8 छुट्टियां स्टेट स्पेसिफिक हैं।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें