Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bank Holidays in January 2024 bank remain closed in the next month check details - Business News India

Bank Holidays in January: अगले महीने कब-कब बंद रहेंगे बैंक, फटाफट चेक करके बना लें अपना प्लान

Bank Holidays in January 2024: साल 2024 के आगाज में चंद दिन बचे हैं। नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में बैंकिंग से जुड़े कामकाज कराने की सोच रहे हैं तो इससे पहले बैंकों की हॉलीडे लिस्ट को देख लें।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 Dec 2023 11:28 AM
share Share
Follow Us on

Bank Holidays in January 2024: साल 2024 के आगाज में चंद दिन बचे हैं। नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में बैंकिंग से जुड़े कामकाज कराने की सोच रहे हैं तो इससे पहले बैंकों की हॉलीडे लिस्ट को देख लेना जरूरी है। इस हिसाब से आप अपनी प्लानिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि जनवरी महीने में कब-कब बैंक बंद रहेंगे।

महीने में 4 रविवार
जनवरी महीने में 4 रविवार है, जो साप्ताहिक अवकाश का दिन होता है। इस महीने 7, 14,21 और 28 जनवरी को रविवार है। इसके अलावा 13 और 27 जनवरी को शनिवार का दिन है। यह महीने का दूसरा और चौथा शनिवार है। इस तरह कुल 6 साप्ताहिक अवकाश है।

1 जनवरी को भी बैंक बंद
देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक 1 जनवरी को बंद रहेंगे। यह नए साल का पहला दिन है। इस वजह से बैंकों पर ताला रहेगा। 11 जनवरी को मिशनरी डे की वजह से मिजोरम में बैंक बंद हैं। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंत है। इस वजह से पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे। 15 जनवरी को सोमवार का दिन है। इस दिन पोंगल की वजह से दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बैंक बंद हैं। 

16 जनवरी को तुसू पूजा की वजह से बंगाल और असम में बैंक बंद रहेंगे। 17 जनवरी  को गुरु गोविंद सिंह जयंती की वजह से ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद हैं। 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के कारण कुछ राज्यों के बैंकों में कामकाज प्रभावित हो सकता है। 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में स्टेट डे की वजह से बैंक बंद हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है और इस दिन बैंक बंद रहेंगे। 31 जनवरी को असम में बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहने की तारीख में बदलाव होगा। क्षेत्रीय बैंक की छुट्टियां देश में अलग-अलग राज्यों और बैंकों में अलग-अलग हो सकती हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें