Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Bank Holiday September 2023 complete list closed for 16 days in diffrent states

Bank Holiday September 2023: ये है बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट, अलग-अलग राज्यों में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday September 2023: यह सितंबर त्योहारों की सौगात लेकर आ रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक विभिन्न राज्यों में सितंबर में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे।

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 Aug 2023 04:36 AM
share Share
पर्सनल लोन

सितंबर का महीना कई सारे त्योहारों को लेकर आ रहा है। कृष्ण जन्माष्टमी,  गणेश चतुर्थी से लेकर ईद-ए-मिलाद तक धूम पूरे देश में रहेगी। इन त्योहारों और साप्ताहिक अवकाशों के लिए जारी भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक सितंबर में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। भारत के विभिन्न राज्यों में रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार सहित 16 बैंक छुट्टियां होंगी। 

तीज-त्योहारों का सितंबर

सितंबर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जनमाष्टमी (श्रावण वद-8)/श्रीकृष्ण अष्टमी, वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी, गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष), गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)/नुआखाई के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। , श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन, श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव, मिलाद-ए-शेरिफ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन), ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मीलादुन्नबी - (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा) वफ़ात), ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा/शुक्रवार जैसे त्योहार पड़ रहे हैं।

  • 6 सितंबर 2023: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी- उड़ीसा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार में बैंक बंद रहेंगे।
  • 7 सितंबर, 2023: जन्माष्टमी और श्री कृष्ण अष्टमी: गुजरात, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 सितंबर, 2023: वरसिद्धि विनायक व्रत और विनायक चतुर्थी: कर्नाटक और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 सितंबर, 2023: गणेश चतुर्थी- गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तमिलनाडु और गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
  • 20 सितंबर, 2023: गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) और नुआखाई: उड़ीसा और गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
  • 22 सितंबर, 2023: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस- केरल में बैंक बंद रहेंगे। 
  • 23 सितंबर 2023: चौथा शनिवार और महाराजा हरि सिंह का जन्मदिन- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 सितंबर 2023: श्रीमंत शंकरदेव की जयंती- असम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 सितंबर, 2023: मिलाद-ए-शेरिफ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)- जम्मू और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
  • 28 सितंबर, 2023: ईद-ए-मिलाद या ईद-ए-मिलादुन्नबी (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) - गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तनिलनाडु, उत्तरा खंड, तेलंगाना, मणिपुर, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली में बैंक बंद रहेंगे। 
  • 29 सितंबर, 2023: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा और शुक्रवार- सिक्किम, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें