इस बैंक के निवेशकों के लिए बुरी खबर! Q4 रिजल्ट से होगी निराशा, शेयर टूटे
शुक्रवार को प्राइवेट सेक्टर का बैंक Bandhan Bank ने तिमाही नतीजे जारी किए। मार्च तिमाही में बैंक का प्रदर्शन बहुत शानदार नहीं रहा है। जिस वजह से शुक्रवार को बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
बंधन बैंक (Bandhan Bank Share Price) का नेट प्रॉफिट (Net Profit) मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 58 प्रतिशत घटकर 808 करोड़ रुपये रहा।कोलकाता स्थित निजी बैंक (Private Bank) ने एक साल पहले इसी तिमाही में 1,902 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट अर्जित किया था। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 238.40 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुए थे।
कैसा रहा तिमाही प्रदर्शन? (Bandhan Bank Q4 Result 2023)
बंधन बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान बैंक की नेट इनकम एक साल पहले के 4,844 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,897.38 करोड़ रुपये हो गई। बैंक के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 1.50 रुपये यानी 15 प्रतिशत के डिविडेंड की सिफारिश की है।
शेयर बाजार में बंधन बैंक का प्रदर्शन कैसा रहा?
पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का शुद्ध लाभ घटकर 2,507 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 3,457 करोड़ रुपये था। बात दें, बंधन बैंक शेयरों की कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बीते 6 महीने में यह प्राइवेट बैंक अपने पोजीशनल निवेशकों को 13 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, बंधन बैंक का 52 वीक हाई 335.50 रुपये और 52 वीक लो 182.15 रुपये प्रति शेयर है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।