Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़bandhan bank and indian bank revised fixed deposit rates - Business News India

इन दो बैंकों ने FD की दरों में किया बदलाव, ग्राहकों को मिलेगा ज्यादा ब्याज 

बंधन बैंक एफडी रेट्स: बैंक 7 दिन से 30 दिन की एफडी (Fixed Deposit) पर ग्राहकों को 3% ब्याज दे रहा है। बैंक की तरफ से 2 महीने से एक साल से कम की एफडी पर 3.50% की जगह 4.50% ब्याज मिलेगा। 

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीWed, 6 July 2022 11:42 AM
share Share
पर्सनल लोन

फिक्सड डिपाॅजिट एक सुरक्षित निवेश है। यही वजह है कि आज के दौर में भी लोग बड़ी संख्या में फिक्सड डिपाॅजिट में निवेश करने से घबराते नहीं। इसी वजह से समय-समय पर बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एफडी की दरों में बदलाव करते रहते हैं। इंडियन बैंक और बंधन बैंक ने एफडी की दरों में बदलाव किया है। आइए जानते हैं कि दोनों में सबसे बेहतर रिटर्न कौन दे रहा है? 

इंडियन बैंक एफडी रेट्स (Indian Bank FD Rates) 

7 से 29 दिन की एफडी पर बैंक की तरफ से 2.80%, 30 से 45 दिन की एफडी पर 3.00% और 46 से 90 दिन की एफडी पर 3.25% ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, एक साल की एफडी पर बैंक 5.10% की जगह 5.25% ब्याज देने का फैसला किया है। 1 साल से अधिक दो साल कम की एफडी पर अब इंडियन बैंक ग्राहकों को 5.40% ब्याज देगा। 

2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर सामान्य लोगों के लिए ब्याज दर - 

7 से 29 दिन की एफडी पर - 2.80% 
30 से 45 दिन की एफडी पर - 3.00% 
46 दिन से 90 दिन की एफडी पर - 3.25%
91 दिन से 120 दिन की एफडी पर - 3.50% 
121 दिन से 180 दिन की एफडी पर - 3.75% 
181 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर - 4.40% 
1 साल की एफडी पर  - 5.25% 
1 साल से अधिक और दो साल से कम की एफडी पर - 5.40% 
2 साल या उससे अधिक लेकिन 3 साल से कम की एफडी पर- 5.50% 
3 साल से 5 साल तक की एफडी पर - 5.60% 

बंधन बैंक एफडी रेट्स (Bandhan Bank FD Rates) 

बैंक 7 दिन से 30 दिन की एफडी पर ग्राहकों को 3% ब्याज दे रहा है। बैंक की तरफ से 2 महीने से एक साल से कम की एफडी पर 3.50% की जगह 4.50% ब्याज मिलेगा। 

7 से 30 दिन की एफडी पर - 3.00% 
31 दिन से 2 महीने से कम की एफडी पर - 3.50% 
2 महीने से एक साल से कम की एफडी पर - 4.50% 
1 साल से 2 साल से कम की एफडी पर  - 6.25% 
2 साल या उससे अधिक लेकिन 3 साल से कम की एफडी पर - 6.50% 
3 साल से 5 साल से कम की एफडी पर - 6.50% 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें