Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj Group backed Bajaj Finserv NBFC stock has made a journey from below 2k to over 15k in 7 years - Business News India

Bajaj ग्रुप के शेयर ने बदली तकदीर, थोड़े इंतजार ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति

शुक्रवार को बजाज फिनसर्व के शेयर ₹41.05 या 0.26% की बढ़त के साथ 15,770.35 रुपये पर पर बंद हुए। यह एक्सचेंज पर 'ए' समूह के स्टॉक के तहत सूचीबद्ध है और सेंसेक्स 30 बेंचमार्क का भी हिस्सा है।

Deepak Kumar मिंट, नई दिल्लीMon, 15 Aug 2022 06:51 PM
share Share

भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला साल बेहद खास रहा। साल 1979 में 100 अंक से शुरू हुआ सेंसेक्स पिछले साल 62,000 अंक को पार कर गया था। हालांकि, वर्तमान में आर्थिक अनिश्चितताओं की वजह से सेंसेक्स गिरक 59,500 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौर में कई ऐसे स्टॉक्स हुए, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल किया। ऐसा ही एक स्टॉक नॉन बैंकिंग फाइनेंश कंपनी यानी एनबीएफसी का है। इस एनबीएफसी स्टॉक का नाम है-बजाज फिनसर्व। बजाज समूह की इस कंपनी के शेयर ने सिर्फ 7 साल में 2 हजार के भाव से 15 हजार रुपये के स्तर तक को छु लिया है।

अभी क्या है स्टॉक की स्थिति: पिछले हफ्ते शुक्रवार को बजाज फिनसर्व के शेयर ₹41.05 या 0.26% की बढ़त के साथ 15,770.35 रुपये पर पर बंद हुए। यह एक्सचेंज पर 'ए' समूह के स्टॉक के तहत सूचीबद्ध है और सेंसेक्स 30 बेंचमार्क का भी हिस्सा है। यह स्टॉक लगभग 2,51,191.60 करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ शीर्ष एनबीएफसी में से एक है।

एक्सिस डायरेक्ट के रिटर्न कैलकुलेटर के मुताबिक अगर किसी निवेशक ने अगस्त 2015 में बजाज फिनसर्व में ₹1 लाख का निवेश किया, तो शेयरों ने उसे 8 लाख रुपये से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर बजाज फिनसर्व के शेयरों में निवेश ₹5 लाख है, तो रिटर्न लगभग 41 लाख रुपये का मिला है। वहीं, 10 लाख रुपये के निवेश पर 81 लाख रुपये का रिटर्न मिला है। अगर निवेश लगभग 15 लाख रुपये का है तो सात साल में रिटर्न लगभग 1.2 करोड़ रुपये बन गए हैं।

एक्सपर्ट की राय: क्या आपको बजाज फिनसर्व के शेयरों में निवेश करना चाहिए? इसको लेकर एनालिस्ट अभी भी आशावादी हैं। हालांकि उन्होंने अपने प्राइस टारगेट को कम कर दिया है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट के एक्सपर्ट ने 31 जुलाई को अपने नोट में कहा है कि बजाज फिनसर्व के टारगेट प्राइस को 18,900 रुपये से कम करके 17600 रुपये प्रति शेयर कर दिया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें