Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj Finserv share jump 6 percent today on stock split plan - Business News India

13,443 रुपये के पार चला गया यह शेयर, अब कंपनी टुकड़ों में बांटेगी स्टॉक, सस्ता हो जाएगा Stock

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयर आज मंगलवार को इंट्रा डे कारोबार में 6.53% चढ़कर 13,443.50 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी उस खबर के बाद आई है जिसमें स्टॉक स्प्लिट की बात कही गई है

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 July 2022 04:25 PM
share Share

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयर आज मंगलवार को इंट्रा डे कारोबार में 6.53% चढ़कर 13,443.50 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी उस खबर के बाद आई है जिसमें स्टॉक स्प्लिट की बात कही गई है। दरअसल, कंपनी ने जानकारी दी है कि बजाज फिनसर्व का निदेशक मंडल गुरुवार को कंपनी के इक्विटी शेयरों के विभाजन के प्रस्ताव पर विचार करेगा। शेयर विभाजन के जरिये कंपनी बकाया शेयरों की संख्या बढ़ाएगी, जबकि प्रत्येक शेयर के प्राइस में कमी करेगी। इससे कंपनी के कुल मार्केट कैप पर असर नहीं पड़ेगा।

तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे
बजाज फिनसर्व ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की 28 जुलाई को होने वाली बैठक में पांच रुपये फेस वैल्यू के शेयर के विभाजन के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में शेयरधारकों को पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा। उसी दिन बजाज फिनसर्व अपने तिमाही नतीजों की घोषणा भी करेगी।

क्या है स्टॉक स्प्लिट?
दरअसल, स्टॉक स्प्लिट के जरिए शेयर को टुकड़ों में बांटा जाता है। इससे निवेशकों के लिए स्टॉक की कीमत कम हो जाती है। आमतौर पर इसका मकसद अपने छोटे निवेशकों को रिझाना होता है। हालांकि, कंपनी के बाजार पूंजीकरण में परिवर्तन नहीं होता है। यही नहीं, स्टॉक स्प्लिट मौजूदा शेयरधारकों को अधिक शेयर जारी करके बकाया शेयरों की संख्या को बढ़ाता है। 

बजाज फिनसर्व के शेयरों का हाल
इस साल YTD में यह शेयर 20.83% निचे गिरा है। वहीं, पिछले एक महीने में यह शेयर 16% चढ़ा है। पिछले पांच कारोबारी दिन में 7% से ज्यादा की तेजी आई है।  बता दें कि बजाज फिनसर्व विभिन्न फाइनेंस सर्विस कारोबारों के लिए एक होल्डिंग कंपनी है। कंपनी सहायक और संयुक्त उद्यमों में अपने निवेश के माध्यम से फाइनेंस, बीमा और फंड मैनेजमेंट जैसी वित्तीय सेवाओं को बढ़ावा देने के व्यवसाय में लगी हुई है। यह पवन टर्बाइनों के माध्यम से बिजली पैदा करने के व्यवसाय में भी लगा हुआ है, जो ऊर्जा का एक नवीकरणीय स्रोत है। इसके सेगमेंट में जीवन बीमा, सामान्य बीमा, वाइंडमिल, रिटेल  फाइनेंसिंग  और निवेश समेत अन्य शामिल हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें