बोनस के साथ शेयर को टुकड़ों में बांटने की इस कंपनी ने दी मंजूरी, झटके में 1350 रुपये बढ़ा भाव
बजाज फिनसर्व के बोर्ड ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक विभाजन या को मंजूरी दी है। वहीं, निवेशकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। इसके बाद बजाज फिनसर्व के शेयर 9 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए।
बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के बोर्ड ने शेयर को टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्पिलिट को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही बोनस शेयर देने को भी हरी झंडी दिखा दी गई है। इस खबर के बाद गुरुवार के कारोबार में बजाज फिनसर्व के शेयर की जबरदस्त खरीदारी हुई है। इस वजह से शेयर का भाव 14 हजार रुपये के पार चला गया। कारोबार के अंत में शेयर भाव 1350 रुपये तक की बढ़ोतरी के साथ 14652.30 रुपये पर रहा। एक दिन पहले के मुकाबले 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी है।
स्टॉक को कैसे बांटा जाएगा: बजाज फिनसर्व के बोर्ड ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक विभाजन या को मंजूरी दी है। वहीं, निवेशकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। इस मंजूरी की जानकारी के बाद बजाज फिनसर्व के शेयर बीएसई पर 10% से अधिक बढ़कर 14777.85 रुपये के स्तर पर पर पहुंच गए।
इससे क्या होगा: शेयर विभाजन के जरिये कंपनी बकाया शेयरों की संख्या बढ़ाएगी, जबकि प्रत्येक शेयर के मूल्य में कमी करेगी। इससे कंपनी के कुल बाजार पूंजीकरण पर असर नहीं पड़ेगा। आमतौर पर छोटे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए शेयर विभाजन का फैसला लिया जाता है।
कैसे हैं तिमाही नतीजे: जून तिमाही में बजाज फिनसर्व का शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹833 करोड़ की तुलना में लगभग 57% बढ़कर ₹1,309 करोड़ हो गया। एक साल पहले की तिमाही में कंपनी का राजस्व लगभग 14% बढ़कर ₹15,888 करोड़ हो गया, जो पहले ₹13,949 करोड़ था।
शेयर का परफॉर्मेंस: बजाज फिनसर्व के शेयरों में अब तक 2022 (साल-दर-तारीख) में 15% से अधिक की गिरावट आई है, जबकि एक वर्ष की अवधि में लगभग 4% बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि कंपनी कर्ज देने, संपत्ति प्रबंधन और बीमा सेवाओं पर केंद्रित है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।