रिकॉर्डतोड़ तिमाही मुनाफा, 6000 रुपये के पार पहुंचे NBFC कंपनी के शेयर
बजाज फाइनेंस के रिकॉर्डतोड़ तिमाही मुनाफे और कंपनी की लॉन्ग रेंज स्ट्रैटेजी (LRS) के कारण शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है। बजाज फाइनेंस के शेयर सोमवार को करीब 5 पर्सेंट चढ़ गए हैं।
बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी आई है। बजाज फाइनेंस के शेयर सोमवार को करीब 5 पर्सेंट तेजी के साथ 6021.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। बजाज फाइनेंस के रिकॉर्डतोड़ तिमाही मुनाफे और कंपनी की लॉन्ग रेंज स्ट्रैटेजी (LRS) के कारण शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बजाज फाइनेंस की लॉन्ग रेंज स्ट्रैटेजी अलग-अलग डिजिटल और ऑफलाइन प्रॉडक्ट्स के जरिए कंपनी की ग्रोथ को रफ्तार देगी।
2973 करोड़ रुपये का तिमाही मुनाफा
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 2973 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 40 पर्सेंट बढ़ा है। दिसंबर 2022 तिमाही का प्रॉफिट अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही मुनाफा है। चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में बजाज फाइनेंस का टोटल रेवेन्यू 26.3 पर्सेंट बढ़कर 10,784.30 करोड़ रुपये रहा है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम 24 पर्सेंट बढ़कर 7,435 करोड़ रुपये रही है।
3 साल से कम में शेयरों में आई 217% की तेजी
बजाज फाइनेंस के शेयरों में 3 साल से कम में 217 पर्सेंट के करीब तेजी आई है। नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी बजाज फाइनेंस के शेयर 22 मई 2020 को बीएसई में 1895.95 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 30 जनवरी 2023 को बीएसई में 6021.60 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। बजाज फाइनेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 7777 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5235.60 रुपये है। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 3,64,566.17 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।