Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़bajaj finance ltd hikes the fd rates now you will gate strong return of only 44 months

सिर्फ 44 महीने की FD पर मिल रहा 8.1% का ब्याज, फटाफट से चेक कर लें डिटेल्स रेट

बजाज फाइनेंस के जनरल कस्टमर्स को अब 44 महीने की एफडी पर 7.85 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.1 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 20 जनवरी से लागू हैं।

लाइव मिंट नई दिल्लीSun, 22 Jan 2023 01:48 PM
share Share

अगर आप अपनी जमा पूंजी को निवेश करके एक निश्चित अवधि के बाद गारंटीड इनकम चाहते हैं तो आपके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक अच्छा विकल्प हो सकता है। पिछले 9 महीनों के दौरान आरबीआई ने महंगाई को काबू में करने के लिए लगातार अंतराल पर रेपो रेट में इजाफा किया है। इस इजाफे के बाद बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों के अलावा अधिकतर नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) ने भी अपने एफडी रेट्स को बढ़ाया है।

अगर आप भी अपने पैसे को एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj finance Ltd) लाया है आपके लिए एक शानदार मौका। बजाज फाइनेंस ने 44 महीने के टाइम पीरियड के लिए अपने एफडी रेट्स को बढ़ा दिया है। बजाज फाइनेंस के जनरल कस्टमर्स को अब 44 महीने की एफडी पर 7.85 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.1 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 20 जनवरी से लागू हैं।

आगे भी हो सकता है एफडी रेट्स में इजाफा
वहीं अभी भी कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि एफडी रेट्स में यह इजाफा आगे भी जारी रहने वाला है। इसका बड़ा कारण बढ़ती महंगाई को काबू में करने के लिए आरबीआई द्वारा लगातार अंतराल पर रिपोर्ट में इजाफा करना है। बजाज फाइनेंस अपने ग्राहकों को 15 महीने, 18 महीने, 22 महीने, 30 महीने, 39 महीने और 44 महीने के लिए एफडी ऑफर करता है। 

यहां मिल रहा से 7.7 पर्सेंट का ब्याज 
दूसरी ओर बजाज फाइनेंस 12 से 14 महीने की कम्युलेटिव एफडी पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.4 पर्सेंट का ब्याज देगा। जबकि बजाज फाइनेंस 15 महीने की स्पेशल एफडी पर अपने ग्राहकों को 7.55 पर्सेंट और 22 महीने की स्पेशल एफडी पर 7.7 पर्सेंट का ब्याज देगा। इसके अलावा, बजाज फाइनेंस में आप 12 महीने से 60 महीने के लिए भी एफडी में निवेश कर सकते हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें