Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj finance launches digital FD with rates up bank of maharashtra slashes home loan rate - Business News India

FD पर 8.85% ब्याज, लोन पर छूट, इन ग्राहकों के लिए है बड़ी खुशखबरी

बजाज फाइनेंस ने FD की व्यवस्था शुरू की है। इसके तहत कंपनी के ऐप या वेबसाइट के जरिये एफडी करने पर 8.85 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने होम लोन पर ब्याज में 0.15 प्रतिशत कटौती की है।

Deepak Kumar एजेंसी, नई दिल्लीWed, 3 Jan 2024 09:29 PM
share Share
Follow Us on

गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस ने डिजिटल माध्यम से सावधि जमा  (FD) की व्यवस्था शुरू की है। इसके तहत कंपनी के ऐप या वेबसाइट के जरिये एफडी करने पर 8.85 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा। बजाज फाइनेंस ने बुधवार को बयान में कहा कि कंपनी वरिष्ठ नागरिकों को बजाज फिनसर्व ऐप और वेबसाइट के जरिये FD पर 42 महीने की अवधि के लिए प्रति वर्ष 8.85 प्रतिशत तक का ब्याज देगी। यह योजना दो जनवरी, 2024 से प्रभावी हो गई है।

वहीं, 60 साल से कम आयु वाले जमाकर्ता 8.60 प्रतिशत तक सालाना ब्याज ले सकते हैं। इसमें कहा गया कि संशोधित दरें 42 महीने की अवधि के लिए पांच करोड़ रुपये तक की नई जमा और पूर्ण होने वाली जमा के नवीनीकरण पर लागू होंगी।

बजाज फाइनेंस के सावधि जमा एवं निवेश खंड के प्रमुख सचिन सिक्का ने कहा, “एफडी को लेकर हमारी पेशकश अब जमाकर्ताओं को डिजिटल रूप से सोचने में सक्षम बनाती है। इसमें विशेष रूप से बजाज फिनसर्व ऐप और वेब के जरिये एफडी करने पर अधिक ब्याज की सुविधा उपलब्ध है।''

होम लोन पर ब्याज कम
इस बीच, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने होम लोन पर ब्याज 0.15 प्रतिशत घटाकर 8.35 प्रतिशत कर दिया है। ग्राहकों को नये साल की पेशकश के तहत ब्याज में कमी की गई है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बयान में कहा कि होम लोन के लिए प्रोसेसिंग चार्ज में भी कटौती की गयी है। 

क्या कहा बैंक ने: इस पर बैंक ने कहा कि कम ब्याज दर और होम लोन में चार्ज की छूट का दोहरा लाभ अपने सभी ग्राहकों को बेहतर वित्तपोषण समाधान प्रदान करने और उनकी जरूरतों को पूरा करने में मदद करने की बैंक की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। मौजूदा उच्च ब्याज दर परिदृश्य में बैंक ग्राहकों के लिए चीजें सुगम बनाने को लेकर खुदरा कर्ज सस्ता कर रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें