Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj Finance launches 39 months special FD now customers can get a strong return - Business News India

Bajaj Finance ने लॉन्च की 39 महीने की स्पेशल FD, अब ग्राहकों को 7.85% का तगड़ा रिटर्न

बजाज फाइनेंस 44 महीने की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 7.70 पर्सेंट और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.95 पर्सेंट का हाईएस्ट ब्याज देगा। बढ़ी हुई नई इंटरेस्ट रेट्स आज से लागू हैं।

Ashutosh Kumar लाइव मिंट, नई दिल्लीTue, 22 Nov 2022 12:38 PM
share Share

आरबीआई (RBI) के रेपो रेट में इजाफा करने के बाद बड़े बैंकों के अलावा नॉन बैंकिग फाइनेंस कंपनियां (NBFC) भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट्स बढ़ाने में पीछे नहीं हैं। इसी क्रम में नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने अपने ग्राहकों के लिए 39 महीने की स्पेशल एफडी लॉन्च की है। इस स्पेशल एफडी स्कीम के तहत बजाज फाइनेंस अपने जनरल कस्टमर्स को 7.60 पर्सेंट और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.85 पर्सेंट का ब्याज देगा। इसके अलावा, बजाज फाइनेंस 44 महीने की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 7.70 पर्सेंट और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.95 पर्सेंट का हाईएस्ट ब्याज देगा। बढ़ी हुई नई इंटरेस्ट रेट्स आज से लागू हैं।

यह भी पढ़ें-Cryptocurrency Market का बुरा हाल! 16000 डॉलर से नीचे लुढ़का Bitcoin, फटाफट चेक करें डिटेल्स

सामान्य कस्टमर्स को मिल रहा 7.70 पर्सेंट का ब्याज
बजाज फाइनेंस अपने कस्टमर्स को 12 महीने से 23 महीने की कम्युलेटिव एफडी पर 6.8 पर्सेंट, 24 महीने से 35 महीने की एफडी पर 7.25 पर्सेंट, 36 महीने से 60 महीने की एफडी पर 7.5 पर्सेंट, 15 महीने की स्पेशल एफडी पर 6.95 पर्सेंट, 18 महीने की स्पेशल एफडी पर 7 पर्सेंट, 22 महीने की स्पेशल एफडी पर 7.1 पर्सेंट, 30 महीने की स्पेशल एफडी पर 7.3 पर्सेंट, 33 महीने की स्पेशल एफडी पर 7.3 पर्सेंट, 39 महीने की स्पेशल एफडी पर 7.60 पर्सेंट और 44 महीने की स्पेशल एफडी पर 7.70 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। आपको बता दें कि ये सभी एफडी रेट्स 5 करोड़ रुपये तक के डिपॉजिट पर हैं। 

सीनियर सिटीजन को यहां मिलेगा 7.95 पर्सेंट का ब्याज
बजाज फाइनेंस अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 12 महीने से 23 महीने की कम्युलेटिव एफडी पर 7.05 पर्सेंट,  24 महीने से 35 महीने की एफडी पर 7.5 पर्सेंट, 36 महीने से 60 महीने की एफडी पर 7.75 पर्सेंट, 15 महीने की स्पेशल एफडी पर 7.2 पर्सेंट, 18 महीने की स्पेशल एफडी पर 7.25 पर्सेंट, 30 महीने के स्पेशल एफडी पर 7.55 पर्सेंट, 33 महीने की स्पेशल एफडी पर 7.55 पर्सेंट,  39 महीने की स्पेशल एफडी पर 7.85 पर्सेंट और 44 महीने की स्पेशल एफडी पर 7.95 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें