Bajaj finance and bajaj finserv stock price rise above 2500 rs market capital detail here - Business News India Bajaj की दो कंपनियों ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, दो दिन में 1800 रुपये तक चढ़े शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Bajaj finance and bajaj finserv stock price rise above 2500 rs market capital detail here - Business News India

Bajaj की दो कंपनियों ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, दो दिन में 1800 रुपये तक चढ़े शेयर

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बजाज फाइनेंस का शेयर 7200 रुपये के पार कारोबार कर रहा था तो वहीं बजाज फिनसर्व की बात करें तो यह 15000 रुपये के स्तर को पार कर चुका है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 July 2022 03:02 PM
share Share
Follow Us on
Bajaj की दो कंपनियों ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, दो दिन में 1800 रुपये तक चढ़े शेयर

बीते दो दिनों से बजाज ग्रुप की दो कंपनियां-बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर रॉकेट बने हुए हैं। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बजाज फाइनेंस का शेयर 7200 रुपये के पार कारोबार कर रहा था तो वहीं बजाज फिनसर्व की बात करें तो यह 15000 रुपये के स्तर को पार कर चुका है।

दो दिन में कितनी तेजी: सिर्फ दो दिन के कारोबार में बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 1800 रुपये मजबूत हुआ है। वहीं, बजाज फाइनेंस का शेयर 750 अंक तक चढ़ गया है। फिलहाल, बजाज फिनसर्व का शेयर 3% चढ़कर 15100 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बजाज फाइनेंस का शेयर 150 अंक या 2% की बढ़ोतरी के साथ 7240 अंक के पार कारोबार कर रहा है।

गुरुवार को कितनी तेजी थी: चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में रिकॉर्ड मुनाफे के बाद बजाज फाइनेंस के शेयर में 11 फीसदी उछाल आया। गुरुवार को बजाज फाइनेंस का शेयर बीएसई में 10.68 प्रतिशत चढ़कर 7,076.30 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 11.15 प्रतिशत तक चढ़ गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 10.46 प्रतिशत बढ़कर 7,065.50 रुपये पर बंद हुआ।

इसके अलावा, बजाज फिनसर्व का शेयर भी बीएसई में 10.14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14,652.30 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11.08 प्रतिशत तक चढ़ गया था। एनएसई में भी कंपनी का शेयर 10.09 प्रतिशत बढ़कर 14,650 रुपये पर बंद हुआ।

मार्केट कैपिटल कितना: बजाज फिनसर्व का बीएसई में मार्केट कैपिटल 2,40,834.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, बजाज फाइनेंस का बीएसई में मार्केट कैपिटल 4,38,028.05 करोड़ रुपये हो गया है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।