38% बढ़ा इस कंपनी का मुनाफा, शेयरों में आई तेजी, ₹7205 पर आया भाव
Bajaj Auto Q3 Result: बजाज ऑटो लिमिटेड ने आज बुधवार को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का दिसंबर तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर 2023 के बीच नेट प्रॉफिट बढ़ गया है।
Bajaj Auto Q3 Result: बजाज ऑटो लिमिटेड ने आज बुधवार को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का दिसंबर तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर 2023 के बीच नेट प्रॉफिट बढ़ गया है।बजाज ऑटो लिमिटेड ने कहा कि उसका चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) का एकीकृत नेट प्रॉफिट 38 प्रतिशत बढ़कर 2,032.62 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। बजाज ऑटो का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,472.7 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के शेयर आज बुधवार को 1% से अधिक चढ़कर 7,205.75 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल जनवरी में अब तक यह शेयर 7.53% चढ़ा है। पिछले छह महीने में इसमें 45% तक की तेजी आई है।
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल परिचालन आय 12,165.33 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,318.54 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 9,855.44 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,644.55 करोड़ रुपये था। बजाज ऑटो ने कहा कि राजस्व में वृद्धि घरेलू कारोबार में तेजी के कारण हुई।
क्या है डिटेल?
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की कुल वाहन बिक्री 22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 12,00,997 इकाई रही, जो कि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 9,83,471 इकाई थी। कंपनी की दोपहिया बिक्री दिसंबर, 2023 तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 10,40,193 इकाई रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,51,242 इकाई रहा। कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री समीक्षाधीन तिमाही में 1,60,804 इकाई रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,32,229 इकाई थी।
नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी दी है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।