Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj Auto Company preparing to buy back 4000 crore shares loot of shares today

4000 करोड़ शेयरों फिर से खरदीने की तैयारी में कंपनी, शेयरों की आज मची लूट

Bajaj Auto Buyback News: बजाज ऑटो लिमिटेड ने शेयरों के बायबैक का ऐलान किया है। कंपनी 4000 करोड़ शेयरों को फिर से खरीदने जा रही है। यह जानकारी बजाज ऑटो की तरफ से सोमवार को जारी किया गया था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 Jan 2024 09:52 AM
share Share
पर्सनल लोन

Bajaj Auto Ltd Buyback: बजाज ऑटो लिमिटेड ने शेयरों के बायबैक का ऐलान किया है। कंपनी 4000 करोड़ शेयरों को फिर से खरीदने जा रही है। यह जानकारी बजाज ऑटो की तरफ से सोमवार को जारी किया गया था। इसका असर आज यानी मंगलवार को देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 7420 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। यह कंपनी का बीएसई में 52 वीक हाई है। 

शेयरों में 6% की तेजी 

मंगलवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 6.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 7420 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। हालांकि, 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी। यह स्टॉक 7100 रुपये के आस-पास ट्रेड कर हा था।

अगले 3 महीनों में पूरा हो सकता है प्रोसेस  

कंपनी की तरफ से दी जानकारी में बताया गया है कि 4,00,0000 शेयरों को वापस खरीदने का प्लान है। 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों का यह 1.41 प्रतिशत हिस्सा है। विशेषज्ञों की मानें तो इस बायबैक में प्रमोटर्स भी हिस्सा बनेंगे। हालांकि, अभी तक तारीखों को लेकर कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि अगले 3 से 3.5 महीनों में यह बायबैक की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

क्या हो सकती है कीमत? 

इससे पहले जब कंपनी ने बायबैक का ऐलान किया था तब साइज 2500 करोड़ रुपये का था। वहीं, शेयरों का भाव 4600 रुपये प्रति शेयर तय हुआथा। इस बार एक्सपर्ट उम्मीद जता रहे हैं कि बायबैक का रेंज 7800 रुपये से 8000 रुपये प्रति शेयर हो सकता है। 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख