Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Baba Ramdev Patanjali Foods offer for Sale fully subscribed Stock hits 5 Percent upper circuit - Business News India

पतंजलि के ऑफर पर जमकर लगा दांव, शेयरों पर 5% का अपर सर्किट, ऑफर में 1000 रुपये था भाव

पतंजलि फूड्स के ऑफर फॉर सेल (OFS) का रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा फुली सब्सक्राइब्ड हो गया है। पतंजलि फूड्स के शेयर शुक्रवार को बीएसई में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 1224.95 रुपये पर पहुंच गए।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 July 2023 05:19 PM
share Share
Follow Us on
पतंजलि के ऑफर पर जमकर लगा दांव, शेयरों पर 5% का अपर सर्किट, ऑफर में 1000 रुपये था भाव

योग गुरु बाबा रामदेव की अगुवाई वाली एफएमसीजी कंपनी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) के शेयरों पर जमकर दांव लगा है। पतंजलि फूड्स के ऑफर फॉर सेल (OFS) का रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा फुली सब्सक्राइब्ड हो गया है। पतंजलि फूड्स के शेयर शुक्रवार को बीएसई में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 1224.95 रुपये पर पहुंच गए। ऑफर फॉर सेल में कंपनी के शेयर 1000 रुपये के डिस्काउंटेड फ्लोर प्राइस पर बेचे गए हैं। 

200% सब्सक्राइब हुआ है नॉन-रिटेल हिस्सा
नॉन-रिटेल कैटेगरी में लगाई गई बिड्स के आधार पर कट-ऑफ प्राइस 1103.80 रुपये फिक्स किया गया है। रिटेल इनवेस्टर्स अधिकतम 181 शेयर के लिए अप्लाई कर सकते थे। पतंजलि फूड्स का नॉन-रिटेल हिस्सा गुरुवार को 200 पर्सेंट सब्सक्राइब हुआ था। पतंजलि फूड्स का ऑफर फॉर सेल 2 दिन चला। नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए ऑफर 13 जुलाई को खुला। वहीं, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) 14 जुलाई को ओपन हुआ था।

यह भी पढ़ें- पैसे का कर लीजिए इंतजाम, जींस बनाने वाली कंपनी लेकर आ रही IPO
 
2.53 करोड़ शेयर बेच रही है कंपनी 
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, प्रमोटर इकाई 1000 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर 7 पर्सेंट तक (2.53 करोड़ शेयर) शेयर बेचने की तैयारी में है। माना जा रहा था कि ओवरसब्सक्रिप्शन की स्थिति में कंपनी 2 पर्सेंट और हिस्सेदारी बेच सकती है। हालांकि, पतंजलि आयुर्वेद ने 13 जुलाई को कहा है कि वह 2 पर्सेंट ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन (ग्रीनशू ऑप्शन) को यूटिलाइज नहीं करेगी। हालांकि, कंपनी ने इसका कारण नहीं बताया है। 1000 रुपये का फ्लोर प्राइस बुधवार के 1228 रुपये के क्लोजिंग प्राइस से 18 पर्सेंट डिस्काउंट पर है। 

जून तिमाही में कंपनी में प्रमोटर की 80.82% हिस्सेदारी
30 जून 2023 तक के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 80.82 पर्सेंट है, जो कि घटाकर 75 पर्सेंट किए जाने की जरूरत है। सेबी के नॉर्म्स के मुताबिक, किसी भी लिस्टेड कंपनी में न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25 पर्सेंट होना जरूरी है। जेफरीज इंडिया और IIFL सिक्योरिटीज इस ऑफर फॉर सेल के बैंकर्स हैं।  

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें