PMJAY: आरोग्य बीमा का फायदा 10 लाख लोगों को देने की तैयारी
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत पहले माह में एक लाख से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने के बाद नेशनल हेल्थ एजेंसी ने अगले चार माह में इस संख्या को 10 गुना बढ़ाने का लक्ष्य...
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत पहले माह में एक लाख से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने के बाद नेशनल हेल्थ एजेंसी ने अगले चार माह में इस संख्या को 10 गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।
एजेंसी का कहना है कि मरीजों के उत्साह, बचे हुए राज्यों में भी योजना शुरू होने के चलते इस लक्ष्य को जनवरी तक आसानी से हासिल किया जा सकता है। मालूम हो, सोमवार को दुनिया की इस सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ने अपना एक माह पूरा कर लिया। नेशनल हेल्थ एजेंसी के सीईओ डा. इंदुभूषण ने ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में कहा कि पहला महीना हमारे लिए काफी उत्साहजनक रहा। सभी राज्यों में पूरी तरह लागू नहीं होने के बाद भी हम इतने लोगों तक लाभ पहुंचाने में सफल रहे। डा. इंदुभूषण ने कहा कि पंजाब ने हमारे साथ करार कर लिया है। केरल भी जल्द ही करार करने जा रहा है। इससे योजना का दायरा बढ़ेगा।
पहले माह का प्रदर्शन बेहतर
पीएमजेएवाई के क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने नेशनल हेल्थ एजेंसी एवं नीति आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में महीनेभर में एक लाख से अधिक मरीजों को बिना किसी परेशानी बीमा लाभ मिलने और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एजेंसी के कामकाज की प्रशंसा हुई।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।