Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Axita Cotton share declared 13 bonus share 31 rupees stock price - Business News India

3 पर 1 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, विदेशी निवेशकों का है बड़ा दांव, ₹31 का है शेयर

Axita Cotton share: टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी स्मॉल कैप कंपनी एक्सिटा कॉटन के एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग में बोनस शेयर बांटने को मंजूरी मिल गई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Dec 2023 10:45 AM
share Share
पर्सनल लोन

Axita Cotton share: टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी स्मॉल कैप कंपनी एक्सिटा कॉटन के एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग में बोनस शेयर बांटने को मंजूरी मिल गई है। इसके तहत कंपनी निवेशकों को 1:3 रेश्यो से बोनस शेयर बांटेगी। बता दें कि बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया जा चुका है।

क्या कहा कंपनी ने
एक्सिटा कॉटन ने स्टॉक एक्सचेंज को एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग के बारे में जानकारी दी है। इससे पहले 12 दिसंबर को कंपनी ने बताया था कि बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 25 दिसंबर 2023 है। एक्सिटा कॉटन ने कहा, "सेबी विनियम, 2015 के विनियम 42 के अनुसार कंपनी ने 1:3 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने के लिए पात्र शेयरधारकों को निर्धारित करने की तिथि तय कर ली है। यह तिथि सोमवार, 25 दिसंबर, 2023 है। बोनस शेयर के तहत निर्धारित निवेशकों को 3 के बदले 1 इक्विटी शेयर मिलेगा।''

40 रुपये से कम का है शेयर 
स्मॉल-कैप टेक्सटाइल कंपनी एक्सिटा कॉटन के शेयर शुक्रवार को 31.80 रुपये पर बंद हुए, जो 33.24 रुपये के पिछले बंद भाव से 4.33% कम है। 28 अप्रैल 2023 को शेयर की कीमत 83 रुपये तक गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। वहीं, 19 मई 2023 को शेयर ने 24.70 रुपये के 52 वीक लो को टच किया था।

कैसे रहे तिमाही नतीजे
एक्सिटा कॉटन ने सितंबर 2023 तिमाही में 388.78 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री दर्ज की, जो सितंबर 2022 तिमाही में 91.64 करोड़ रुपये से 324.23% अधिक है। दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 6.51 करोड़ रुपये है। यह एक दिन पहले के मुकाबले 2.29 करोड़ रुपये से 183.97% अधिक है। वहीं, कंपनी का एबिटा 152.89% बढ़ा है। बता दें कि एक्सिटा कॉटन एक कर्ज फ्री कंपनी है।

विदेशी निवेशकों का भरोसा
सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी ने प्रमोटरों की हिस्सेदारी 69.97%, FII की हिस्सेदारी 5.32% और सार्वजनिक हिस्सेदारी 24.70% होने की सूचना है। सितंबर 2023 तिमाही में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 69.97% पर स्थिर थी, एफआईआई/एफपीआई ने अपनी हिस्सेदारी जून 2023 तिमाही में 3.43% से बढ़ाकर सितंबर 2023 तिमाही में 5.32% कर दी है। इसके अलावा संस्थागत निवेशकों ने भी शेयरहोल्डिंग बढ़ा दी है। 

तिमाही के दौरान एक्सिटा कॉटन में हिस्सेदारी लेने वाले विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) थे। इसके अलावा एनएवी कैपिटल वीसीसी-एनएवी कैपिटल इमर्जिंग स्टार फंड के पास 6,479,970 शेयर या 3.31% हिस्सेदारी थी और एजी डायनेमिक फंड्स लिमिटेड के पास कंपनी में 2,607,783 शेयर या 1.33% हिस्सेदारी थी।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख