Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Axis Bank Stake Sale Government gets 3839 crore rupee - Business News India

इस प्राइवेट बैंक में बेचा हिस्सा, सरकार को मिले 3800 करोड़ रुपये से ज्यादा

सरकार को एक्सिस बैंक के शेयर बेचने से करीब 3839 करोड़ रुपये मिले हैं। एक्सिस बैंक के यह शेयर गवर्नमेंट इनवेस्टमेंट व्हीकल, स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ द यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (SUUTI) के पास थे।

Vishnu Soni लाइव मिंट, नई दिल्लीWed, 16 Nov 2022 05:01 PM
share Share
पर्सनल लोन

केंद्र सरकार को एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर बेचने से करीब 3839 करोड़ रुपये मिले हैं। एक्सिस बैंक के यह शेयर गवर्नमेंट इनवेस्टमेंट व्हीकल, स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ द यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (SUUTI) के पास थे। यह जानकारी डिसइनवेस्टमेंट सेक्रेटरी ने बुधवार को दी है। डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट के सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडेय ने ट्विटर पर लिखा है, सरकार को एक्सिस बैंक के शेयर बेचने से करीब 3839 करोड़ रुपये मिले हैं, यह शेयर SUUTI के पास थे। 

सरकार ने बेची बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी
पिछले हफ्ते सरकार ने एक्सिस बैंक में अपनी पूरी 1.55 पर्सेंट हिस्सेदारी बेची है। सरकार के पास बैंक के 46.5 मिलियन शेयर थे। सेल के लिए 830.63 रुपये का फ्लोर प्राइस फिक्स किया गया था। BSE पर उपलब्ध शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, SUUTI के पास बैंक में 1.55 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। इनवेस्टमेंट व्हीकल को साल 2003 में शेयरहोल्डिंग उस समय ट्रांसफर की गई थी, जब यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया की एक स्कीम फेल हो गई थी और इसे बेल आउट किया गया था। 

सरकार ने रखा है 65000 करोड़ रुपये का बजट टारगेट
उस वक्त फंड का 40 से ज्यादा कंपनियों में इनवेस्टमेंट्स था। एक्सिस बैंक में हिस्सेदारी बेचने के साथ ही सरकार ने डिसइनवेस्टमेंट रिसीप्ट में 28,383 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। केंद्र सरकार ने करेंट फाइनेंशियल ईयर (अप्रैल-मार्च) के लिए 65000 करोड़ रुपये का बजट टारगेट रखा था। एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 0.44 पर्सेंट की गिरावट के साथ 854.65 रुपये पर बंद हुए हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख