Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Axis Bank shares slip above 3 percent as govt to sell stake via OFS - Business News India

Axis बैंक के शेयर बेच निकल रहे निवेशक, सरकार के इस फैसले का है असर!

बता दें कि सरकार ने पिछले साल मई में स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ द यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया के जरिये एक्सिस बैंक में अपनी 1.95 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 4,000 करोड़ रुपये में बेची थी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 Nov 2022 07:29 AM
share Share
पर्सनल लोन

प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक के शेयर में बिकवाली का माहौल है। गुरुवार को बैंक का शेयर भाव 3 फीसदी से ज्यादा लुढ़क कर 850 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा था। इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह सरकार की ओर से हिस्सेदारी बेचने का फैसला है।  

क्या है फैसला: सरकार निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक से बाहर निकलने जा रही हैं सरकार की बैंक में अपनी 1.55 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 4.65 करोड़ शेयर बेचने की योजना है। केंद्र सरकार के तहत स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ द यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया की एक्सिस बैंक में 1.55 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना है। इस बिक्री के साथ की सरकार निजी क्षेत्र के ऋणदाता से अपनी पूरी हिस्सेदारी निकाल लेगी। 

बता दें कि स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ द यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया के पास सितंबर, 2022 तक एक्सिस बैंक में 1.55 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले 4,65,34,903 शेयर थे। सरकार को मौजूदा बाजार भाव पर शेयर बिक्री से करीब 4,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। बता दें कि सरकार ने पिछले साल मई में स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ द यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया के जरिये एक्सिस बैंक में अपनी 1.95 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 4,000 करोड़ रुपये में बेची थी।

बैंक के शेयर का हाल: बैंक इस साल 23 जून को 52-सप्ताह के निचले स्तर 618.25 से 48% बढ़कर 27 अक्टूबर को 919.95 के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। वर्तमान में एक्सिस बैंक का मार्केट कैप 2,60,280 करोड़ रुपये के स्तर पर है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख