₹1200 पर जा सकता है प्राइवेट बैंक का यह शेयर, ₹998 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
इंट्राडे ट्रेड के दौरान बुधवार सुबह 11.48 बजे NSE पर बैंक के शेयर 1.43 पर्सेंट की तेजी के साथ 994.75 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, इस साल एक्सिस बैंक के शेयरों में अब तक 6 पर्सेंट की तेजी आई है।
देश के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर लेंडर एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर बुधवार को इंट्राडे ट्रेड में 2 पर्सेंट चढ़कर 998 रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। बता दें कि एक दिन पहले ही विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कहा था कि बैंक के शेयर अगले 12 महीनों में 1,200 रुपये के स्तर तक पहुंच सकते हैं। दूसरी ओर, एनएसई पर कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 707.70 रुपये है। जबकि कंपनी का कुल मार्केट कैप 3,05,60,638.62 रुपये है।
क्या है जेफरीज का अनुमान
विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के अनुसार, निवेशकों के लिए एक्सिस बैंक के शेयरों में निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसका बड़ा कारण बैंक को रिटर्न ऑन इक्विटी (ROI) पर 18 पर्सेंट के स्थायी रिटर्न का भरोसा है। इसके अलावा, मैनेजमेंट का मानना है कि फंडिंग प्रोफाइल में सुधार पर ध्यान देने से अस्थिरता कम होने के साथ ही नेट इंटरेस्ट मार्जिन में भी सुधार होगा।
1 साल में 6 पर्सेंट चढ़ गए कंपनी के शेयर
इंट्राडे ट्रेड के दौरान बुधवार को सुबह 11.48 बजे NSE पर बैंक के शेयर 1.43 पर्सेंट की तेजी के साथ 994.75 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इस साल एक्सिस बैंक के शेयरों में अब तक 6 पर्सेंट की तेजी आई है और पिछले 1 साल में यह करीब 32 पर्सेंट चढ़ा है। बता दें कि विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अमेरिका में इन्वेस्टर मीटिंग के लिए एक्सिस बैंक के सीईओ की मेजबानी की थी और इन्हीं चर्चाओं के आधार पर एक रिपोर्ट जारी की है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
(फोटो क्रेडिट- लाइव मिंट)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।