Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़axis bank Share price may go up to rs 1130 in few days

₹1130 पर जा सकता है इस बैंक का शेयर, स्टॉक पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउस भी फिदा

Axis Bank Target Price: ब्रोकरेज हाउस, जेफरीज, जेपी मॉर्गन,  मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस दिग्गज बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है। आने वाले दिनों में यह 1130 के स्तर को छू सकता है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नाई दिल्लीMon, 28 Nov 2022 04:09 AM
share Share
पर्सनल लोन

एक्सिस बैंक (AXIS BANK SHARE PRICE)  के शेयर आने वाले दिनों में आपको अच्छी कमाई करा सकते हैं।  ब्रोकरेज हाउस, जेफरीज, जेपी मॉर्गन,  मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने बैंकिंग सेक्टर के इस दिग्गज बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है।

आने वाले दिनों में एक्सिस बैंक 1130 रुपयेका स्तर भी छू सकता है। इसकी बड़ी वजह है, नए कस्टमर का बैंक के साथ जुड़ने का सिलसिला, डिजिटलाइजेशन और प्रोडक्टिविटी में सुधार। कंपनी का फोकस भी बेहतर डिजिटल टेक्नोलॉजी पर है।

ब्रोकर            टारगेट (₹/प्रति शेयर)

  • मोतीलाल ओसवाल        1050
  • जेफरीज            1110
  • ICICI सिक्योरिटीज        1130
  • HSBC             1075
  • जेपी मॉर्गन            990
  • UBS            1030
  • नोमुरा            1020


अगर एक्सिस बैंक के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो शुक्रवार को यह 887 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले 5 दिन में इसने 2.78 फीसद का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में इसने 27 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में एक्सिस बैंक ने 36 फीसद का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 919.95 और 618.25 रुपये है।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख