8% चढ़ा Axis बैंक का स्टॉक, अगली दिवाली तक 1150 रुपये के पार जाएगा भाव!
चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ 70 प्रतिशत उछलकर 5,329.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। फंसे हुए ऋण में कमी के साथ आय में मजबूत वृद्धि से बैंक का लाभ बढ़ा है।
तिमाही नतीजों में जबरदस्त मुनाफा कमाने के बाद अब Axis Bank का स्टॉक ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन Axis Bank के शेयर ने 895.70 रुपये के स्तर को छु लिया। यह बैंक के शेयर का ऑल टाइम हाई है। वहीं, एक दिन पहले के मुकाबले यह शेयर 8 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। बैंक का मार्केट कैपिटल भी 2 लाख 74 हजार करोड़ रुपये के पार है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट: शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक एक्सिस बैंक के शेयर के अपट्रेंड में बने रहने की उम्मीद है। अधिकांश बैंक कोविड की चुनौतियों से बाहर निकल गए हैं और अब एक्सिस बैंक बेहतर मार्जिन हासिल करने में कामयाब है। बढ़ती ब्याज दरों के कारण, बैंक के शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) और शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) में भी सुधार हुआ है।
GCL Securities के रवि सिंघल की मानें तो अगले साल दिवाली तक एक्सिस बैंक का शेयर भाव 1170 रुपये तक जा सकता है। रवि सिंघल ने कहा कि कोई भी निवेशक दिवाली 2023 के लिए स्टॉक खरीद और रख सकता है।
वहीं, चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया के मुताबिक बैंक के स्टॉक ने 865 रुपये के स्तर पर ब्रेकआउट दिया है। यह स्टॉक आगे बढ़ता है तो हम 920 रुपये तक जाने की उम्मीद कर सकते हैं।
बैंक के नतीजे: बता दें कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ 70 प्रतिशत उछलकर 5,329.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। फंसे हुए ऋण में कमी के साथ आय में मजबूत वृद्धि से बैंक का लाभ बढ़ा है। वहीं, आय सितंबर तिमाही में बढ़कर 24,180 करोड़ रुपये हो गई।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।