Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Axis Bank Q2 result lender reports 70 percent YoY rise in net profit at 5330 crore rs

Axis बैंक के तिमाही नतीजों ने चौंकाया, सिर्फ ब्याज से कमाए 20239 करोड़ रुपये

एक्सिस बैंक ने बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3,133.32 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। फंसे हुए कर्ज यानी एनपीए में कमी के साथ आय में मजबूत वृद्धि की वजह से बैंक का लाभ बढ़ा है।

Deepak Kumar एजेंसी, नई दिल्लीThu, 20 Oct 2022 02:08 PM
share Share
पर्सनल लोन

प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक को सितंबर तिमाही में बंपर मुनाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 70 प्रतिशत उछलकर 5,329.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3,133.32 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। फंसे हुए कर्ज यानी एनपीए में कमी के साथ आय में मजबूत वृद्धि की वजह से बैंक का लाभ बढ़ा है। 

आय में इजाफा: एक्सिस बैंक ने कहा कि एकल आधार पर आय सितंबर तिमाही में बढ़कर 24,180 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 20,134 करोड़ रुपये थी। इसमें से तिमाही के दौरान ब्याज के जरिये आय 24 प्रतिशत बढ़कर 20,239 करोड़ रुपये हो गई। यह बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 16,336 करोड़ रुपये थी।

एनपीए का क्या हाल: सितंबर तिमाही के दौरान बैंक की ग्रॉस एनपीए 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में घटकर 2.50 प्रतिशत पर आ गयी, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3.53 प्रतिशत पर थी। इस दौरान बैंक का फंसा हुआ शुद्ध कर्ज भी 1.08 प्रतिशत से घटकर 0.51 प्रतिशत पर आ गया।

बता दें कि एक्सिस बैंक का शेयर गुरुवार को बीएसई पर 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 826.20 रुपये पर बंद हुआ।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख