Axis bank के इस क्रेडिट कार्ड के बदले नियम, ग्राहकों के लिए बुरी खबर
FY23 में एक्सिस बैंक ने 4.2 मिलियन नए क्रेडिट कार्ड जारी किए। 31 मार्च तक क्रेडिट कार्ड पर बकाया ऋण ₹31,684 करोड़ था, जो साल-दर-साल 97% अधिक है।
Axis बैंक लिमिटेड ने अपने मैग्नस क्रेडिट कार्ड पर नए नियम और शर्तों की घोषणा की है। ये नए नियम एक सितंबर, 2023 से प्रभावी होंगे। इस नए नियम में मंथली माइलस्टोन बेनिफिट के तहत 25000 प्वाइंट का नुकसान होगा। बता दें कि हर महीने मिलने वाले प्वाइंट्स Axis मैग्नस क्रेडिट कार्ड की प्रमुख यूएसपी थी। इसके तहत अधिक खर्च करने वाले कस्टमर 3 लाख अतिरिक्त रिवार्ड पॉइंट जमा कर सकते थे और उन्हें हवाई मील में चेंज करके काफी बेनेफिट मिल जाते थे।
एनुअल फीस में बढ़ोतरी: Axis मैग्नस क्रेडिट कार्ड के एनुअल फीस में भी बढ़ोतरी की गई है। यह एनुअल फीस 10,000 रुपये + GST से बढ़कर 12,500 रुपये+GST हो जाएगी। इसके अलावा, खर्च-आधारित छूट की शर्त को भी 15 लाख रुपये से संशोधित कर 25 लाख रुपये कर दिया गया है। वहीं, 10,000 रुपये मूल्य के वाउचर का वार्षिक लाभ बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा Tata CLiQ वाउचर चुनने का विकल्प बंद कर दिया जाएगा।
1 सितंबर, 2023 से शामिल होने वाले ग्राहक निम्नलिखित विकल्पों में से वेलकम बेनिफिट के रूप में किसी एक वाउचर का चयन कर सकेंगे।
* लक्जरी गिफ्ट कार्ड
* पोस्टकार्ड होटल गिफ्ट वाउचर
* ट्रैवल गिफ्ट वाउचर
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड व्यवसाय में चर्चित कंपनी है। बैंक 14% से अधिक बाजार हिस्सेदारी का दावा करता है और मार्च तक चौथा सबसे बड़ा जारीकर्ता है। FY23 में एक्सिस बैंक ने 4.2 मिलियन नए क्रेडिट कार्ड जारी किए। 31 मार्च तक क्रेडिट कार्ड पर बकाया ऋण ₹31,684 करोड़ था, जो साल-दर-साल 97% अधिक है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।