Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़axis bank may cross 1000 rupees in short time expert gives buy rating

₹1000 को क्रॉस कर सकता है प्राइवेट बैंक का स्टॉक! एक्सपर्ट बोले- खरीद लो

प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंकों में से एक एक्सिस बैंक के शेयरों में आज फिर तेजी देखने को मिली है। बुधवार यानी 4 जनवरी को इस बैंक के शेयर का भाव एनएसई मे 970 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीWed, 4 Jan 2023 08:24 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stock Market: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंकों में से एक एक्सिस बैंक (Axis Bnak) के शेयरों में आज फिर तेजी देखने को मिली है। बुधवार यानी 4 जनवरी को इस बैंक के शेयर का भाव एनएसई मे 970 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। जोकि न्यू फ्रेश हाई है। बता दें, बैंक के शेयर आज सुबह गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। लेकिन कुछ देर बाद कंपनी खरीदारों को आकर्षित करने में सफल रही। और फिर एक बार एक्सिस बैंक के शेयर उड़ान भरने लगे। बता दें, एक्सपर्ट का मानना है कि एक्सिस बैंक के शेयर आने वाले दिनों में 1000 रुपये के लेवल को क्रॉस करेंगे। 

क्या है एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी की वजह? 

स्टॉक मार्केट से जुड़े एक्सपर्ट का मानना है कि बैंक के शेयरों में तेजी की वजह बड़े स्तर पर कॉरपोरेट्स का क्रेडिट लाइन के लिए इंडियन सिस्टम्स में फिर आना है। एक्सपर्ट का कहना है कि एक्सिस बैंक एक टेक फ्रेंडली बैंक है जोकि ऑनलाइन ही कर्ज की सुविधा देती है। और यह खूबी कंपनी के स्टॉक के लिए अच्छा साबित हो सकता है। 

क्या है टारगेट प्राइस? 

एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी की वजह बताते हुए मोतीलाल से जुड़े चंदन थापरिया कहते हैं, “इस समय आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक प्राइवेट सेक्टर में टेक फ्रेंडली कर्ज देने की सुविधाओं पर फोकस कर रहे हैं। लेकिन वैल्युएशन के मामले में एक्सिस बैंक आगे निकल जाता है। यही वजह कि यह प्राइवेट बैंक शॉर्ट और मीडियम टर्म के लिए निवेशकों को आकर्षित करने में सफल हो रहा है।” चंदन का मानना है कि शॉर्ट टर्म में कंपनी के शेयर 1050 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। एक्सपर्ट ने इस प्राइवेट बैंक के स्टॉक को ‘बाय’ टैग दिया है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख