एक्सिस बैंक का डिजिटल सेविंग अकाउंट लॉन्च, मिनिमम बैलेंस का झंझट खत्म, गजब के हैं फायदे
यह सेविंग अकाउंट सब्सक्रिप्शन मॉडल पर बेस्ड है। यानी कि इसके लिए बैंक आपसे मंथली और ईयरली बेसिस पर कुछ रुपए चार्ज करेगा। इसके बदले आपको ढ़ेर सारी फैसिलिटी का लाभ मिलेगा।
देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर लेंडर में से एक एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने डिजिटल बैंकिंग की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है। बैंक ने अपने डिजिटल अवेयर कस्टमर्स के लिए ‘Infinity Saving Account’ लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह सेविंग अकाउंट सब्सक्रिप्शन मॉडल पर बेस्ड है। यानी कि इसके लिए बैंक आपसे मंथली और ईयरली बेसिस पर कुछ रुपए चार्ज करेगा। इसके बदले आपको ढ़ेर सारी फैसिलिटी का लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं लॉन्च हुए इस स्कीम के फायदे के बारे में विस्तार से।
क्या है सब्सक्रिप्शन मॉडल
बैंक के ग्राहक लॉन्च हुए इस नए सेविंग अकाउंट में वीडियो केवाईसी के जरिए डिजिटल खाता खोल सकते हैं। इसके लिए बैंक 2 सब्सक्रिप्शन मॉडल ऑफर करता है जिसमें एक मंथली और दूसरा ईयरली है। मंथली सब्सक्रिप्शन में बैंक आपसे 30 दिनों में जीएसटी सहित 150 रुपये चार्ज करेगा जबकि ईयरली सब्सक्रिप्शन में बैंक 360 दिन के लिए आपसे 1,650 रुपये का चार्ज करेगा।
सेविंग अकाउंट के फायदे
एक्सिस बैंक द्वारा प्रोवाइड कराए जा रहे हैं इस डिजिटल सेविंग अकाउंट में आपको कोई भी मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा, आपको डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। वहीं, आप फ्री में डेबिट कार्ड के अलावा अनलिमिटेड एटीएम ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। दूसरी ओर चेकबुक और कैश ट्रांजैक्शन का लिमिट से अधिक यूज करने पर भी कोई शुल्क नहीं लगेगा।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।