Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Axis Bank customers will now get bumper returns on investing in FD - Business News India

Axis Bank के कस्टमर्स की बल्ले-बल्ले, अब FD में निवेश करने पर मिलेगा बंपर रिटर्न

इसी क्रम में एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को नवंबर में दूसरी बार बढ़ा दिया है। इससे पहले एक्सिस बैंक ने 5 नवंबर को अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया था।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 Nov 2022 09:46 AM
share Share
पर्सनल लोन

अपनी पूंजी को बैंकों में जमा करने के अलग-अलग तरीके लोगों के पास हैं। लेकिन अब भी बड़ी संख्या में लोग फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को प्राथमिकता देते हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट में लोगों को एक निश्चित अवधि के बाद गारंटीड रिटर्न मिलता है। पिछले कुछ महीनों से बैंक लगातार डिपॉजिट्स रेट्स में बढ़ोतरी कर रहे हैं। इसी क्रम में एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को नवंबर में दूसरी बार बढ़ा दिया है। इससे पहले एक्सिस बैंक ने 5 नवंबर को अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया था। ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 15 नवंबर से लागू हैं। 

यह भी पढ़ें-लगातार 2 दिन से अपर सर्किट में था शेयर, अब ट्रेडिंग पर लगी रोक, कंपनी खरीदने की रेस में अडानी-अंबानी

यहां मिलेगा 6.50 पर्सेंट का इंटरेस्ट रेट
ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद एक्सिस बैंक ने 15 महीने से 18 महीने की एफडी में 15 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है। इस इजाफे के बाद बैंक अब इस समयावधि के लिए 6.25 पर्सेंट की जगह 6.40 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं दूसरी ओर बैंक ने 18 महीने से 3 साल की एफडी पर ब्याज दरों को 20 बेसिस प्वाइंट बढ़ाते हुए 6.30 पर्सेंट की जगह 6.50 पर्सेंट कर दिया है। जबकि बैंक 3 साल से लेकर 10 साल की एफडी पर पहले की तरह ही 6.50 पर्सेंट का ब्याज देना जारी रखेगा। 

टैक्स में आपको मिलेगी इतनी छूट
अगर आप 1.5 लाख रुपये तक का निवेश टैक्स सेवर एफडी के तहत करते हैं तो आपको सेक्शन 80C के तहत इनकम टैक्स से छूट मिलेगी। वहीं, अगर आपने बैंक को पैन कार्ड प्रोवाइड कराया है तो आपका टीडीएस सिर्फ 10 पर्सेंट कटेगा जबकि पैन कार्ड नहीं होने की स्थिति 20 पर्सेंट का टीडीएस कटेगा। इसके अलावा, अगर आपकी एफडी से इनकम 40,000 रुपये से कम है तो आपका टीडीएस नहीं कटेगा जबकि सीनियर सिटीजन के लिए यह अमाउंट 50 हजार रुपये है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख