Axis Bank ने FD पर ब्याज दरों में किया बदलाव, अब जमाकर्ताओं को मिलेगा तगड़ा रिटर्न
प्राइवेट सेक्टर लेंडर एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने 2 करोड़ रुपए से अधिक के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है।
प्राइवेट सेक्टर लेंडर एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने 2 करोड़ रुपए से अधिक के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद एक्सिस बैंक 2 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 3.75 पर्सेंट से 6.90 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि बैंक अपने ग्राहकों को ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद 50 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये और उससे अधिक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.65 पर्सेंट से 6.90 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 26 सितंबर से लागू हो रही हैं।
Axis Bank की नई एफडी (FD) रेट्स
एक्सिस बैंक 7 दिन से 10 साल तक की समयावधि के लिए 2 करोड रुपये से 50 करोड़ रुपये तक की एफडी पर 3.75 पर्सेंट से 6.90 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बैंक 1 साल से 10 साल की समयावधि के लिए FD पर हाईएस्ट 6.90 पर्सेंट का ब्याज देगा। जबकि बैंक 7 दिन से 10 साल की समयावधि के लिए 50 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये और उससे अधिक की एफडी पर 4.65 पर्सेंट से 6.90 पर्सेंट का ब्याज देगा। प्रीमेच्योर विड्रॉल के लिए ‘फिक्स डिपाजिट प्लस’ की सुविधा नहीं दी जाएगी।
NRE डिपॉजिट पर मिलेगा 7.30 पर्सेंट का ब्याज
एक्सिस बैंक ने साथ में अपने 2 करोड़ रुपये और उससे अधिक की नॉन–रेजिडेंशियल एक्सटर्नल (NRE) डिपाजिट की ब्याज दरों में भी बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद बैंक अपने ग्राहकों को 2 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये की एफडी (FD) पर 6.90 पर्सेंट का ब्याज ऑफर कर रहा है। जबकि बैंक 1 साल से 3 साल की समयावधि पर 2 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये और उससे अधिक की एफडी पर 6.90 पर्सेंट और 3 साल से लेकर 5 साल से कम की समयावधि पर 7.30 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।