Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़axis bank changes fixed deposit rates customers will get up to 8 percent returns on fd - Business News India

इस बैंक के करोड़ों ग्राहकों की मौज; FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, अब मिलेगा करीब 8% तक रिटर्न 

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी है। प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने एफडी की दरों में बदलाव किया है। अब ग्राहकों को करीब 8 पर्सेंट तक ब्याज मिलेगा।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 Dec 2023 11:14 AM
share Share
Follow Us on

प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने 2 करोड रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद एक्सिस बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की FD पर 3.50 पर्सेंट से 7.10 पर्सेंट का ब्याज देगा। इसके अलावा, एक्सिस बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की FD पर 3.50 पर्सेंट से 7.75 पर्सेंट का ब्याज देगा। बैंक की ऑफिशल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, नई ब्याज दरें 26 दिसंबर से लागू रहेंगी। बता दें कि देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर लैंडर स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों को बढ़ा दिया है।

एक्सिस बैंक के बढ़े हुए एफडी रेट्स
ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद एक्सिस बैंक 7 दिन से 29 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट, 30 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.50 पर्सेंट, 46 दिन से 7 दिन की एफडी पर 4.25 पर्सेंट, 61 दिन से लेकर 3 महीने से कम की एफडी पर 4.50 पर्सेंट, 3 महीने से लेकर 6 महीने की एफडी पर 4.75 पर्सेंट, 6 महीने से लेकर 9 महीने की एफडी पर 5.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, बैंक 9 महीने से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 6 पर्सेंट और 1 साल से लेकर 15 महीने से कम की एफडी पर 6.70 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

एसबीआई ने भी बढ़ा दिए एफडी रेट्स
दूसरी ओर एक्सिस बैंक 15 महीने से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 7.10 पर्सेंट, 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 7.10 पर्सेंट, 3 साल से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर 7.10 पर्सेंट और 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 7 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बता दें कि एसबीआई ने भी आज ही एफडी रेट्स में इजाफा किया है। एफडी रेट्स में इस इजाफे के बाद एसबीआई अपने जनरल कस्टमर्स को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3.50 से 7 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 4 से 7.50 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें