Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Axis Bank announces second quarter results net profit increased 10 percent yoy

Axis Bank ने दूसरे तिमाही के नतीजों का किया ऐलान, नेट प्रॉफिट बढ़ा

निजी क्षेत्र (प्राइवेट सेक्टर) के एक्सिस बैंक (Axis Bank) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 5,863 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

Tarun Pratap Singh न्यूज एजेंसी, नई दिल्लीWed, 25 Oct 2023 11:54 AM
share Share
पर्सनल लोन

निजी क्षेत्र (प्राइवेट सेक्टर) के एक्सिस बैंक (Axis bank Q2 Result) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 5,863 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक्सिस बैंक ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,329 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एक्सिस बैंक की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बढ़कर 31,660 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 24,094 करोड़ रुपये थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 19 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 12,315 करोड़ रुपये हो गई।

एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ चौधरी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारी अस्थिरता के बावजूद भारत की कहानी मजबूत बनी हुई है। ''त्योहारी सीजन में हमें मांग में वृद्धि देखने को मिल रही है। हमें अपने सभी कारोबारी खंडों में अच्छी वृद्धि की उम्मीद है।'' 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख