Australian Premium Solar India Limited Share huge delivered 405 percent in 12 trading day after solar panel scheme - Business News India 12 दिन में 405% रिटर्न, सोलर बनाने कंपनी कर रहा मालामाल, शेयर खरीदने टूट निवेशक, ₹54 पर आया था IPO, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Australian Premium Solar India Limited Share huge delivered 405 percent in 12 trading day after solar panel scheme - Business News India

12 दिन में 405% रिटर्न, सोलर बनाने कंपनी कर रहा मालामाल, शेयर खरीदने टूट निवेशक, ₹54 पर आया था IPO

Australian Premium Solar (India) Limited Share: बजट में सोलर पैनल को लेकर हुए एक ऐलान के बाद सोलर कंपनी के शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिल रही है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 Feb 2024 12:03 PM
share Share
Follow Us on
12 दिन में 405% रिटर्न, सोलर बनाने कंपनी कर रहा मालामाल, शेयर खरीदने टूट निवेशक, ₹54 पर आया था IPO

Australian Premium Solar (India) Limited Share: बजट में सोलर पैनल को लेकर हुए एक ऐलान के बाद सोलर कंपनी के शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिल रही है। हाल ही में लिस्ट हुए ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर के शेयर भी लगातार चढ़ रहे हैं। ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 20% चढ़ गए थे और इसका शेयर 272.75 रुपये पर पहुंच गया था। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी है। बता दें कि मोदी सरकार का अंतिम और अंतरिम बजट 2024-25 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के एक करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का ऐलान किया। यह मुफ्त बिजली सोलर माध्यम से दी जाएगी। इसके लिए देश में घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने का अभियान चलाया जाएगा। इससे देश के मध्यमवर्ग को बड़ा फायदा होगा। इसके बाद से ही इस शेयर में भी बंपर तेजी देखने को मिल रही है। 

जनवरी में ही हुई है लिस्टिंग
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर के शेयरों की लिस्टिंग 18 जनवरी को हुई थी। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई पर ₹140 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था, यह ₹54 के इश्यू प्राइस से 159.2% अधिक था। इश्यू प्राइस के मुकाबले यह शेयर अब तक 405 पर्सेंट चढ़ गया है। बता दें कि आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए गुरुवार 11 जनवरी को खुला और सोमवार, 15 जनवरी को बंद हुआ था। ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर आईपीओ का प्राइस बैंड ₹54 प्रति शेयर के बीच तय किया गया था। ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर आईपीओ लॉट साइज में 2,000 शेयरों का था। निवेशक न्यूनतम 2,000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। 

कंपनी का कारोबार 
कंपनी मुख्य रूप से सोलर पैनल के निर्माण और सौर प्रणालियों के लिए ईपीसी सेवाएं प्रदान करने में शामिल है। अभी के लिए, गुजरात के साबरकांठा में कंपनी की विनिर्माण सुविधा, जो 25,375 वर्ग मीटर में फैली हुई है और इसकी क्षमता सालाना 200 मेगावाट है। मोनोक्रिस्टलाइन और पॉलीक्रिस्टलाइन दोनों सौर पैनलों का प्रोडक्शन करती है।


(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।