Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ATM fraud in Noida: 3 fraudulent ATM withdrawals in one day from the same bank

एक बैंक से एक ही दिन में 3 ATM फ्रॉड के मामले, पर्स में था Debit Card और निकल गए पैसे

एक ही बैंक के तीन खाताधारकों ने सोमवार को नोएडा सेक्टर 20 के पुलिस स्टेशन में एक ही तरह की शिकायत दर्ज करवाई। तीनों के एटीएम कार्ड से कई बार पैसे निकाले गए। जबकि एटीएम कार्ड उन्हीं लोगों के पास था।...

तन्मयी त्यागी। नोएडा Tue, 28 Aug 2018 01:18 PM
share Share

एक ही बैंक के तीन खाताधारकों ने सोमवार को नोएडा सेक्टर 20 के पुलिस स्टेशन में एक ही तरह की शिकायत दर्ज करवाई। तीनों के एटीएम कार्ड से कई बार पैसे निकाले गए। जबकि एटीएम कार्ड उन्हीं लोगों के पास था। गौर सिटी में रहने वाले धनी राम ने कहा, 'मुझे मोबाइल पर दोपहर 12.27 बजे बैंक से 10 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया, मुझसे लगा कि मेरा कार्ड शायद कहीं खो गया है, मैंने तुरंत चेक किया लेकिन मेरा कार्ड मेरे पर्स में ही था। तभी मुझे 10 हजार रुपये और 5 हजार रुपये निकलने के दो और मैसेज आए। मैंने फौरन कस्टमर केयर में कॉल कर अपना कार्ड ब्लॉक करवाया। जब मैंने बैंक से संपर्क किया तो मुझे पुलिस में एफआईआर करवाने के लिए कहा गया।'

गाजियाबाद के कारोबारी धनीराम ने कहा, 'इसके बाद मैंने अपने बेटे को इस घटना के बारे में सूचित किया, लेकिन तब उसने मुझसे बताया कि उसके अकाउंट से भी पैसे निकाले गए हैं, जबकि उसका एटीएम उसी के पास है। उसने बताया कि उसके अकाउंट से कुछ ही मिनटों में 40 हजार रुपये निकाले गए हैं। हमें नहीं पता कि किसी ने हमारे कार्ड क्लोन किए हैं या फिर बैंक की तरफ से कुछ गड़बड़ी हुई है।'

उन्होंने कहा, 'हमने हाल फिलहाल में कहीं एटीएम भी यूज नहीं किया, कल मैंने एक पेट्रोल पंप पर कार्ड यूज किया था, मेरे बेटे ने इस बीच कार्ड यूज नहीं किया। वह ज्यादातर खरीदारी के लिए अपना क्रेडिट कार्ड यूज करता है।' 

एक अन्य व्यक्ति ज्ञानेश नारायण, जिसके अकाउंट से 26 हजार निकाले गए, ने कहा कि यह क्लोनिंग से हो सकता है। मैंने एक मॉल से रक्षा बंधन की खरीदारी के लिए अपना कार्ड यूज किया था।' 

सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन के एसएचओ मनोज कुमार ने कहा कि आमतौर पर हफ्ते में ऐसे एक या दो मामले आते हैं। लेकिन एक ही दिन में ऐसे तीन मामले पहली बार आए हैं। हमने मामले दर्ज कर लिए हैं और जांच जारी है।'

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें